24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ रही है कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, रायबरेली से गांधी परिवार का होगा उम्मीदवार!

Congress Candidates List: गुरुवार को कांग्रेस की ओर से केंद्रीय चुनाव समीति की बैठक होनी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Mar 05, 2024

raebareli_amethi_lok_sabha_seat_announcement.png

Congress Candidates Lis

Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। लेकिन कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम सामने नहीं रखे हैं। फिलहाल कांग्रेस में उम्मीदवारों के चेहरों को लेकर मंथन चल रहा है। गुरुवार यानी 7 मार्च को कांग्रेस की ओर से केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होने जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग के बाद कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है, जिसमें यूपी की लोकसभा हॉट सीट रायबरेली और अमेठी समेत कई अन्य सीटें शामिल होने की संभावनाएं हैं।

विपक्षी एकजुटता I.N.D.I.A के सहयोगी दलों को कांग्रेस की ओर से जारी की जाने वाली उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार है। अब चर्चा है कि कांग्रेस की इस मीटिंग के बाद लिस्ट जारी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को चुनाव समिति की मीटिंग के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट आनी शुरू हो जाएगी। सूत्र का कहना है कि अधिकतर राज्यों में कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव में सामने आ रही है। इसलिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:योगी कैबिनेट का विस्तार आज, ओपी राजभर के सपने होंगे पूरे! लिस्ट में 5 विधायकों के नाम शामिल

कांग्रेस की ओर से जारी की जाने वाली लिस्ट में लोगों को सबसे ज्यादा यूपी की सीटों पर प्रत्याशियों के चेहरे पर टिकीं हैं। दरअसल, पार्टी ने अब तक यूपी की लोकसभा हॉट सीट रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवारों के नाम नहीं घोषित किए गए हैं। चूंकि इस बार रायबरेली की सीट सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने से खाली हो गई है। क्योंकि पिछले महीने सोनिया गांधी की ने रायबरेली की जनता के नाम लिखी चिट्ठी में कुछ ऐसी ही संकेत दिए गए थे, जिससे यह साफ हो गया कि इस सीट गांधी परिवार के ही किसी का यहां से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। इसलिए इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना यह होगा कि गुरूवार को आयोजित कांग्रेस की चुनाव समीति की बैठक में इन सीटों के लिए किसके नाम पर मुहर लगती है।