18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Entertainment : नवरात्रि में भोजपुरी फिल्म ‘वध’ का पहला पोस्टर जारी

(Bhojpuri Entertainment)

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 07, 2022

Entertainment : नवरात्रि में भोजपुरी फिल्म ‘वध’ का पहला पोस्टर जारी

Entertainment : नवरात्रि में भोजपुरी फिल्म ‘वध’ का पहला पोस्टर जारी

ग्लोबल आर्ट इंफोटेनमेंट प्रा.लि. व एस आर इंफोटेनमेंट के बैनर तले रक्षा गुप्ता और बिराज भट्ट स्टारर फिल्म ‘वध’ का आज नवरात्री के पर्व के अवसर पर पहला पोस्टर जारी किया गया।

इसे भी पढ़े:

फिल्म के लेखक व निर्देशक है सोम भूषण श्रीवास्तव और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्म के निर्माता है शिवम् बरनवाल एवं सह निर्माता है अभिषेक शुक्ला और हर्ष त्रिपाठी। फिल्म की कहानी महिला प्रधान है। जो नारी की शक्ति और उसके अस्तित्व को दिखाती है।

इसे भी पढ़े: भोजपुरी एक्ट्रेस आयुषी तिवारी के बर्थडे पार्टी में फिल्मी सितारों ने मचाया धमाल

एक स्त्री की रक्षा पुरुष करता है। यही मान्यता है समाज में। मगर जब बात औरत की अस्मिता पर आ जाये तो हर नारी एक दुर्गा है। हर स्त्री एक काली। अत्याचार और व्यभिचार हद से ज्यादा बढ़ जाये तो शिव और शक्ति का संगम उसके सर्वनाश ,उसके वध का कारण बनता है। फिल्म पूरी तरह बन कर तैयार है। जल्द ही इसके ट्रेलर को प्रदर्शित किया जायेगा।

इसे भी पढ़े: कॉमेडी से भरपूर है 'हीरा बाबू एमबीबीएस' का ट्रेलर,सबको हंसाया

वध फिल्म समाज में एक अलग मैसेज देने की कोशिश हैं। फिल्म के लेखक सोम भूषण ने बतायाकि नारी से ही समाज को एक पहचान मिलती हैं नारी शक्ति का सम्मान और उनका आदर सभी के लिए बहुत जरुरी हैं। एक हमारी कोशिश हैं इस फिल्म के जरिये नारी के उस रूप को दिखाना। जो सब कुछ सह कर भी कभी हार नहीं मानती और संघर्ष करती हैं। यही एक कोशिश हमारी पूरी टीम ने। दर्शको का प्यार ही हमें सफलता दिलाएगा।