8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए रेलिंग पर चढ़े अनुयाई, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

आध्यात्मिक धर्म गुरु संत प्रेमानंद महाराज की प्रसिद्धि किस कदर छाई हुई है जिसकी बानगी देखने के लिए लोग नव वर्ष पर भीड़ इस कदर उमड़ी कि रास्ते जाम हो गए। एक झलक पाने के लिए लोग घरों पर लगी रेलिंग पर चढ़ गए। भीड़ इतनी थी की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jan 01, 2025

Premanad Ji Maharaj

वर्ष 2025 के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं। भक्त भगवान के दर्शन करने से पहले संत प्रेमानंद महाराज के निकलने वाले रास्ते पर डेरा जमा लिया। हालात ये बन गए कि डेढ़ किलोमीटर के एरिया में पैर रखने की जगह नहीं बची।

हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

संत प्रेमानंद महाराज देर रात श्री कृष्ण शरणम् से 2 बजकर 20 मिनट पर प्रतिदिन अपने आश्रम केली कुंज जाते हैं। इस दौरान उनके दर्शनों के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। संत प्रेमानंद महाराज जिस रास्ते से निकलते हैं उस रास्ते पर भक्त ही भक्त नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: चार बहनों और मां के कातिल असद ने बताया सच, घर से 300 KM दूर ले जाकर की हत्या

दुल्हन की तरह सजाया गया रास्ता

संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए भीड़ इस कदर उमड़ी कि काबू करने में पुलिस के हाथ-पांव गए। माइक से संत प्रेमानंद महाराज की सेवा के लगे शिष्य अपील कर रहे थे लेकिन भक्तों पर प्रेमानंद महाराज के दर्शन की दीवानगी इस कदर थी कि वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। नए वर्ष के पहले दिन संत प्रेमानंद महाराज के निकलने वाले रास्ते को दुल्हन की तरह सजाया गया पूरे रास्ते पर फूल बिछाए गए और आकर्षक लाइटों से जगमग किया गया।