
वर्ष 2025 के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंच रहे हैं। भक्त भगवान के दर्शन करने से पहले संत प्रेमानंद महाराज के निकलने वाले रास्ते पर डेरा जमा लिया। हालात ये बन गए कि डेढ़ किलोमीटर के एरिया में पैर रखने की जगह नहीं बची।
संत प्रेमानंद महाराज देर रात श्री कृष्ण शरणम् से 2 बजकर 20 मिनट पर प्रतिदिन अपने आश्रम केली कुंज जाते हैं। इस दौरान उनके दर्शनों के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। संत प्रेमानंद महाराज जिस रास्ते से निकलते हैं उस रास्ते पर भक्त ही भक्त नजर आ रहे थे।
संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए भीड़ इस कदर उमड़ी कि काबू करने में पुलिस के हाथ-पांव गए। माइक से संत प्रेमानंद महाराज की सेवा के लगे शिष्य अपील कर रहे थे लेकिन भक्तों पर प्रेमानंद महाराज के दर्शन की दीवानगी इस कदर थी कि वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। नए वर्ष के पहले दिन संत प्रेमानंद महाराज के निकलने वाले रास्ते को दुल्हन की तरह सजाया गया पूरे रास्ते पर फूल बिछाए गए और आकर्षक लाइटों से जगमग किया गया।
Updated on:
01 Jan 2025 06:13 pm
Published on:
01 Jan 2025 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
