7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Mass Murder Case: चार बहनों और मां के कातिल असद ने बताया सच, घर से 300 KM दूर ले जाकर की हत्या

Lucknow Mass Murder Case: लखनऊ में एक दिल दहला देने वाले सामूहिक हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया। आगरा के रहने वाले 24 साल के असद ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना में उसका पिता भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jan 01, 2025

lucknow murder case

Lucknow Mass Murder Case: पुलिस ने हत्या के आरोपी असद को गिरफ्तार कर लिया है। असद के पास से एक वीडियो भी बरामद किया है जिसमें उसने हत्या के कारण बताए हैं।

6 मिनट 54 सेकंड का वीडियो बनाकर बताई वजह

6 मिनट 54 सेकंड के वीडियो में असद ने आगरा के कुबेरपुर की टेडी बगिया इलाके के इस्लाम नगर बस्ती के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि ये लोग उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचने की साजिश कर रहे थे। असद का दावा है कि अगर वह उन्हें नहीं मारता, तो वे लोग उसकी बहनों को बेच देते। असद ने वीडियो में रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर और उनके रिश्तेदारों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

असद का बयान: ‘अपनी बहनों को बचाने के लिए मारा’

वीडियो में असद ने कहा, "मैंने अपनी बहनों की इज्जत बचाने के लिए उन्हें मारा। हमारे घर में जो सामान था उसे अनाथ आश्रम में दान कर दिया जाए। मैं नहीं देख सकता था कि मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच दिया जाए।" उसने बस्ती के लोगों पर जमीन हड़पने और उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, बेटे ने मां और 4 बहनों को काट डाला

होटल में दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि असद ने पांचों की हत्या को लखनऊ के एक होटल में अंजाम दिया। वीडियो में वह एक छोटी बच्ची का गला दबाते हुए भी नजर आया। असद ने यह भी बताया कि इस घटना में होटल वालों की कोई गलती नहीं है।

बेटा गिरफ्तार, पिता अभी भी फरार

पुलिस ने हत्याकांड के साक्ष्य जुटाए हैं और हर पहलू से जांच कर रही है। असद के फरार पिता की तलाश जारी है। वीडियो में असद ने कहा, "बस्ती वालों की वजह से हम तंग आ चुके थे और यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए। मैंने अपने पिता के साथ मिलकर यह सब किया। मैंने अपनी सबसे छोटी बहन की इज्जत बचाई।" इस हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।