
Lucknow Mass Murder Case: पुलिस ने हत्या के आरोपी असद को गिरफ्तार कर लिया है। असद के पास से एक वीडियो भी बरामद किया है जिसमें उसने हत्या के कारण बताए हैं।
6 मिनट 54 सेकंड के वीडियो में असद ने आगरा के कुबेरपुर की टेडी बगिया इलाके के इस्लाम नगर बस्ती के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि ये लोग उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचने की साजिश कर रहे थे। असद का दावा है कि अगर वह उन्हें नहीं मारता, तो वे लोग उसकी बहनों को बेच देते। असद ने वीडियो में रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर और उनके रिश्तेदारों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
वीडियो में असद ने कहा, "मैंने अपनी बहनों की इज्जत बचाने के लिए उन्हें मारा। हमारे घर में जो सामान था उसे अनाथ आश्रम में दान कर दिया जाए। मैं नहीं देख सकता था कि मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच दिया जाए।" उसने बस्ती के लोगों पर जमीन हड़पने और उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।
पुलिस ने बताया कि असद ने पांचों की हत्या को लखनऊ के एक होटल में अंजाम दिया। वीडियो में वह एक छोटी बच्ची का गला दबाते हुए भी नजर आया। असद ने यह भी बताया कि इस घटना में होटल वालों की कोई गलती नहीं है।
पुलिस ने हत्याकांड के साक्ष्य जुटाए हैं और हर पहलू से जांच कर रही है। असद के फरार पिता की तलाश जारी है। वीडियो में असद ने कहा, "बस्ती वालों की वजह से हम तंग आ चुके थे और यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए। मैंने अपने पिता के साथ मिलकर यह सब किया। मैंने अपनी सबसे छोटी बहन की इज्जत बचाई।" इस हत्याकांड ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।
Updated on:
01 Jan 2025 04:37 pm
Published on:
01 Jan 2025 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
