scriptFormer BSP MP Dawood Ahmed multistory building destroyed | बसपा के इस पूर्व सांसद की 100 करोड़ की इमारत पर चला बुल्डोजर, ऐसे कराया था निर्माण | Patrika News

बसपा के इस पूर्व सांसद की 100 करोड़ की इमारत पर चला बुल्डोजर, ऐसे कराया था निर्माण

locationलखनऊPublished: Jul 04, 2021 03:57:48 pm

एलडीए, लखनऊ के डीएम और कमिश्नर सहित तमाम अधिकारियों को पत्र लिखे, लेकिन किसी ने निर्माण नहीं रुकवाया। इससे 6 मंजिला इमारत खड़ी हो गयी।

बसपा के इस पूर्व सांसद की 100 करोड़ की इमारत पर चला बुल्डोजर, ऐसे हुआ था निर्माण
बसपा के इस पूर्व सांसद की 100 करोड़ की इमारत पर चला बुल्डोजर, ऐसे हुआ था निर्माण
लखनऊ. केंद्रीय संरक्षित स्मारक रेजीडेंसी के विनियमित क्षेत्र में अवैध अपार्टमेंट बनाना बसपा के पूर्व सांसद दाउद अहमद को भारी पड़ गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने 3 जुलाई को इसे ध्वस्त करने का आदेश पारित किया था, जिसके बाद रविवार सुबह जिला प्रशासन ने इसे गिराने का काम शुरू करा दिया। दोपहर तक बिल्डिंग का आगे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बिल्डिंग करीब 100 करोड़ की लागत से बनी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.