
पूर्व सीएम वाले बंगले बड़े अफसरों को होंगे आवंटित
लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी के जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराए गए थे योगी सरकार अब उन खाली बंगलों को यूपी के बड़े अफसरों को आवंटित कर सकती है। इसके लिए राज्य सम्पत्ति विभाग ने खाली बंगलों के लिए इस तरह का प्रस्ताव तैयार भी कर लिया है। मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में बनी समिति के सामने इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जा सकते है।
तीन अफसरों को दिए जाएंगे बंगले
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, एनडी तिवारी, मायावती, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और राजनाथ सिंह के बंगले खाली कराए गए थे। इनमें मायावती के बंगले (13 ए, माल एवेन्यू) में मान्यवर कांशीराम विश्राम स्थल बना हुआ है। यहां कई दलित महापुरुषों की मूर्तियां भी लगी हैं। इस वजह से सरकार अभी इस पर कोई फैसला नहीं ले रही है। वहीं, अखिलेश यादव के बंगले (4, कालीदास मार्ग) में हुई तोड़फोड़ की जांच चल रही है। इस वजह से इन दो बंगलों का आवंटन करने से मना कर दिया गया है। बाकी चार में तीन बंगले कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) को, एक बंगला अध्यक्ष राजस्व परिषद को और एक बंगला प्रमुख सचिव गृह को आवंटित किए जा सकते हैं।
कैबिनेट मंत्रियों के पास हैं छोटे बंगले
राज्य सम्पत्ति विभाग ने भी सीनियर अफसरों को बड़े बंगले देने की तैयारी कर रहा है लेकिन अभी दो कैबिनेट मंत्रियों को गौतम पल्ली में छोटे बंगले आवंटित हैं। इनमें स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को 19, गौतम पल्ली और ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह को 4, गौतम पल्ली बंगला आवंटित है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम के बचे हुए बंगले इन्हें आवंटित किए जा सकते हैं, पर अभी इसका कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है।
इन लोगों को दिए जा सकते हैं सरकार बंगले
बंगलों को बड़े अफसरों को आवंटित करने की योजना इस वजह से बनी, क्योंकि पहले भी मुख्य सचिव और एपीसी को बड़े बंगले आवंटित होते रहे हैं। एपीसी को पहले विक्रमादित्य मार्ग पर दो नंबर कोठी आवंटित थी और मुख्य सचिव को 4, विक्रमादित्य मार्ग आवास मिलता था। अखिलेश सरकार में चूंकि यह बंगला उन्हें बतौर पूर्व सीएम आवंटित कर दिया गया था, इस वजह से मुख्य सचिव को दूसरा बंगला (2, विक्रमादित्य मार्ग) आवंटित कर दिया गया था। बतौर एपीसी आलोक रंजन को आखिरी बार यह बंगला आवंटित रहा और मुख्य सचिव बनने के बाद भी वह इसमें ही रहे।
आवंटित किया जा सकता है मुलायम सिंह का बंगला
अब एपीसी डॉ. प्रभात कुमार को मुलायम सिंह यादव का बंगला आवंटित किया जा सकता है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह वाला बंगला और अध्यक्ष राजस्व परिषद प्रवीर कुमार को माल एवेन्यू में पूर्व सीएम कल्याण सिंह वाला बंगला दिया जा सकता है।
Updated on:
19 Jul 2018 01:03 pm
Published on:
19 Jul 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
