
29 अक्टूबर को अन्नू टंडन ने पार्टी आलाकमान पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था
उन्नाव. पूर्व सांसद व पूर्व कांग्रेस नेता अन्नू टंडन सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामलि होंगी। ऑडियो मैसेज के जरिए उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। 29 अक्टूबर को अन्नू टंडन ने पार्टी आलाकमान पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व सांसद 2 नवंबर को समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगी। उनके साथ साथ यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सभी नेताओं की जॉइनिंग कराएंगे।
29 अक्टूबर को अन्नू टंडन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा था कि पार्टी में लगातार उपेक्षा हो रही है। उनके साथ ही यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार ने भी इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को अन्नू टंडन के साथ उनके समर्थकों के अलावा कई बड़े नेता समजावादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस्तीफे के बाद अन्नू टंडन ने कहा था कि भविष्य में उनकी राजनीतिक दिशा क्या होगी, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के परामर्श के बाद ही फैसला लूंगी। शनिवार एक एक ऑडियो वायरल कर उन्होंने बता दिया कि अब वह समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी।
Published on:
01 Nov 2020 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
