17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस को बड़ा झटका! सपा में शामिल होंगी पूर्व सांसद अन्नू टंडन, यूपी कांग्रेस महासचिव भी लेंगे सदस्यता

- यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार भी लेंगे समाजवादी पार्टी की सदस्यता- 29 अक्टूबर को अन्नू टंडन ने ऑडियो वायरल कर सपा में जाने की दी जानकारी- सपा प्रमुख अखिलेश यादव सभी नेताओं को समाजवादी पार्टी में कराएंगे शामिल

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Nov 01, 2020

 Annu tandon will join samajwadi party

29 अक्टूबर को अन्नू टंडन ने पार्टी आलाकमान पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था

उन्नाव. पूर्व सांसद व पूर्व कांग्रेस नेता अन्नू टंडन सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामलि होंगी। ऑडियो मैसेज के जरिए उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। 29 अक्टूबर को अन्नू टंडन ने पार्टी आलाकमान पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व सांसद 2 नवंबर को समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगी। उनके साथ साथ यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव सभी नेताओं की जॉइनिंग कराएंगे।

29 अक्टूबर को अन्नू टंडन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा था कि पार्टी में लगातार उपेक्षा हो रही है। उनके साथ ही यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार ने भी इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को अन्नू टंडन के साथ उनके समर्थकों के अलावा कई बड़े नेता समजावादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस्तीफे के बाद अन्नू टंडन ने कहा था कि भविष्य में उनकी राजनीतिक दिशा क्या होगी, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के परामर्श के बाद ही फैसला लूंगी। शनिवार एक एक ऑडियो वायरल कर उन्होंने बता दिया कि अब वह समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में यूपी के ये तीन विधायक नहीं डाल पाएंगे वोट