
Liquor File Photo
शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको पीने के लिए घंटों दुकान के बाहर इंतजार नहीं करना पड़ेगा, न ही कहीं दूर जाकर शराब ऑर्डर करने की जरूरत पड़ेगी। अब शराब की डिलीवरी 10 मिनट में हो जाएगी। आप ग्लास और बर्फ निकालकर टेबर पर रखेंगे ही शराब की बोतल आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगी। बहुत जल्द ही यह सुविधा दिल्ली में शुरू होने वाली है। इसके बाद इसे पूरे उत्तर प्रदेश में एक्सपैंड किया जाएगा। फिलहाल यह सुविधा कोलकाता में शुरू की गई है। हैदराबाद की एक स्टार्ट अप कंपनी ने कोलकाता में 10 मिनट में शराब की डिलीवरी सेवा शुरू की है। ऐसा पहली बार है जब शराब कि डिलीवरी केवल 10 मिनट में पूरी हो जाएगी।
10 मिनट में पहुंच जाएगी शराब
दरअसल, इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड बूजी का दावा है कि ये भारत का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो 10 मिनट में आपको शराब मुहैया करवाएगा। बूजी (Booozie)ने अपने ऐप के माध्यम से 10 मिनट की डिलीवरी के लिए पश्चिम बंगाल में अल्कोहल एग्रीगेटर लाइसेंस लिया है। कंपनी के मुताबिक ऑनलाइन शराब डिलीवर करने वाली कई कंपनियां हैं लेकिन कोई भी कंपनी दस मिनट में आपको शराब डिलीवर नहीं कर सकती। बूजी ने कथित तौर पर साल्ट लेक और उत्तरी कोलकाता की सात शराब की दुकानों से डील की है। कंपनी का कहना है कि 45 दिनों में करीब 50 और शराब की दुकानों के साथ डील कर लेगी। इसके बाद कंपनी इस तरह का लाइसेंस दिल्ली और भुवनेश्वर में भी हासिल करने की योजना बनाई है। कंपनी का कहना है कि बूजी एक डिलीवरी एग्रीगेटर की तरह काम करेगी जो नजदीकी दुकान से दस मिनट में शराब की डिलीवरी करेगी।
यूपी में नहीं है इस तरह की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश में फिलहाल इस तरह की व्यवस्था नहीं है। लेकिन इस तरह की व्यवस्था होने से लाखों कस्टमर्स को फायदा मिलेगा। फिलहाल यूपी में प्रीमियम ब्रांड्स की शराब सस्ती हो गई हैं। प्रदेश में शराब दिल्ली रेट पर मिलेगी।
Published on:
03 Jun 2022 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
