
Symbolic Photo of Murder
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में हत्या का अजीम मामला सामने आया है। जिसमें सजा से बचने के लिए आरोपी श्रीकांत उर्फ पिंकू ने अपने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने हत्या करने के बाद मृतक केशव को अपने कपड़े पहना दिए। ऐसा आरोपी ने इसलिए किया जिससे पुलिस को यह लगे कि आरोपी की हत्या की गई है और वह सजा से बच सके। शव को अपने कपड़े पहनाने के बाद आरोपी नेलाश को गुडम्बा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक खाली प्लॉट में फेंक कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी दुष्कर्म के मामले में आरोपी है और कोर्ट की सजा से बचने के लिए उसने अपने दोस्त की हत्या की है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपने दोस्त को अपने कपड़े पहना कर खुद को मृत साबित करना चहता था जिससे वह सजा से बच सके।
डायरी में मिला आरोपी का नंबर
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि गुडंबा के खत्री चौकी क्षेत्र स्थित हीरापुर मोहल्ले के खाली प्लाट में सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस ने पड़ताल शुरू की देर शाम एक महिला ने लाश की शिनाख्त अपने पति बहराइच निवासी नरेंद्र सिंह चौहान के रूप में की। शव के पास से मिली डायरी में कई नाम और नंबर थे इसके आधार पर श्रीकांत समेत कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।
पुलिस ने दी जानकारी
एडीसीपी के अनुसार श्रीकांत ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के केस में गैर जमानती वारंट जारी है। श्रीकांत ने बताया कि जेल जाने से बचने के लिए उसने हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने तालाब से नरेंद्र का सिर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी ने यह भी बताया कि जिस जगह से शव मिला उसके आसपास की सीसीटीवी फुटेज श्रीकांत दिखाई दे रहा है।
Published on:
08 May 2022 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
