
ias
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आईएएस मीट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सबसे रोचक रहा अधिकारियों को टाइटल दिए जाने का मामला। पूरे दिन यह चर्चा में रहा और अधिकारियों ने एक दूसरे से इसी बहाने जमकर चुटकी ली।
अनूप चंद्र पांडेय- चांद तारे तोड़ लाऊं, सारी दुनिया पर मैं छाऊं, बस इतना सा ख्वाब है!!!
प्रवीर कुमार- भली भली से एक सूरत- भला सा एक नाम
प्रभात कुमार- बचना ऐ ... लो मैं आ गया, अपनी अदा है औरों से जुदा
संजय अग्रवाल- मैं सेहरा बांध के आऊंगा, मेरा वादा है
कल्पना अवस्थी, धीरज साहू- मैं पीने का शौक नहीं... पिलाते हैं..
अवनीश अवस्थी- जहां मैं जाता हूं वहीं चले आते हो..
एसपी गोयल- बदले बदले से मेरे सरकार नजर आते हैं
अमित मोहन प्रकाश- जय जवान जय किसान
मिनिस्ती एस. - कुछ न कहो, कुछ भी न कहो
भुवनेश कुमार- ए फिंगर इन एवरी पाई
मुकेश मिश्राम- अनीता मिश्राम- क्या करते हो साजना हमसे दूर रह कर
मृत्युंजय नारायण, मनीष चौहान, आदर्श सिंह, नितीश कुमार- ढल गया दिन, हो गई रात...
संजीव मित्तल- काहे पैसे पर इतना गरूर किए है
संजय भुसरेड्डी- ये बेचारा काम के बोझ का मारा
राजशेखर- हो कर मजबूर चला...
Published on:
02 Feb 2019 11:13 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
