31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2019:झूलेलाल वाटिका पर गणेशोत्सव दो सितम्बर से तैयारियां अंतिम चरण में

गणेशोत्सव में 'ट्रिपल तलाक' नाटिका का होगा मंचन

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 29, 2019

 Ganesh Chaturthi 2019

झूलेलाल वाटिका पर गणेशोत्सव दो सितम्बर से तैयारियां अंतिम चरण में

लखनऊ, गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से 14वां श्री गणेश प्राकट्य महोत्सव का आयोजन 2 सितम्बर से 12 सितम्बर तक झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास किया जायेगा। मनौतियों के राजा के नाम से होने वाला सबसे बड़े ‘‘श्री गणेश प्राकट्य महोत्सव’’ के लिए विशाल पण्डाल कोलकाता के कारीगरों द्वारा तैयार हो रहा है। संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि हर साल करीब एक लाख चिट्ठियां पाने वाले बप्पा के दरबार में करीब तीन लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी गणेश पूजा पण्डाल अलग थीम पर तैयार हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार भी गणेश प्रतिमा का भू विसर्जन होगा। जिससे लोगों में यह सन्देश जाये कि नदियों को प्रदूषित नही करना है।

मनौतियों के राजा के दर्शन होंगे

उन्होंने बताया कि 11 दिनों तक चलने वाले महोत्सव की शुरुआत 2 को को प्रातः 9ः30 बजे मूर्ति स्थापना, श्रंगार एवं पूजन के साथ होगी। उन्होंने बताया कि श्रंगार एवं आरती प्रतिदिन प्रातः 10 बजे एवं सायं 6ः00 बजे होगी। इसमें सभी श्रद्धालु भाग ले सकते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन प्रातः 8ः00 बजे से प्रातः 9ः30 बजे तक, उसके बाद प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक एवं सायं 6ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक मनौतियों के राजा के दर्शन होंगे। श्री गणेश प्रकट्य कमेटी के अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री सतीश कुमार अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस बार भी मनोतियों के राजा गजानन के नाम चिट्ठी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 6ः00 बजे तक श्रद्धालु लिख सकते हैं।

बप्पा का 80 फुट ऊंचा वाटरफ्रुफ पण्डाल

उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनौती की चिट्ठी लिखते हैं। करीब 16 हजार वर्ग फुट में होने वाले उत्सव में बप्पा का 80 फुट ऊंचा वाटरफ्रुफ पण्डाल तैयार हो रहा है। महामंत्री सतीश कुमार अग्रवाल ने बताया कि 12 सितम्बर को शोभा यात्रा झूलेलाल वाटिका से प्रारम्भ होकर विश्वविद्यालय मार्ग, आईटी चैराहा, रामकृष्ण मठ, शंकरनगर, नजीरगंज, डालीगंज होते हुये झूलेलाल वाटिका पर समाप्त होगी। वसर्जन शोभा यात्रा निकलने के बाद गणेश प्रतिमा का झूलेलाल वाटिका के पास भू विसर्जन किया जायेगा।

मुख्य आयोजन

उत्सव में प्रतिदिन कोलकाता के संजय शर्मा और लखनऊ के सिद्धू महाराज के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, नृत्य नाटिका का मंचन होगा। नृत्य नाटिका में इस बार बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, अनेकता में एकता, नए कश्मीर की झलकियां के साथ ट्रिपल तलाक पर नृत्य नाटिका का मंचन होगा। हम सब एक है का सन्देश देते हुये पण्डाल में हिन्दू मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी के विशालकाय मुखौटे लगाए गए है।

Story Loader