28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायत्री व IPS रेप केस: बढ़ सकती है गायत्री प्रजापति की मुश्किलें

रेप के एक और मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के खिलाफ हो सकता है ऐक्शन।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Singh

Jul 27, 2017

gayatri and amitabh

gayatri and amitabh

लखनऊ. आईपीएस अमिताभ ठाकुर (IPS Amitabh Thakur) और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर को कथित रेप के फर्जी मुकदमें में फंसाने से जुड़े मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) की मुसीबत बढ़ सकती है। दंपत्ति को गाजियाबाद की महिला की फर्जी रेप केस में फंसाने के विरोध में गायत्री के खिलाफ दर्ज मुकदमें पर कोर्ट में गुरुवार को बहस हुई।
उक्त मामले में सीजेएम लखनऊ के समक्ष आरोप पर संज्ञान लिए जाने के संबंध में बहस हुई। मामले में सरकार की ओर से कहा गया कि विवेचना में गायत्री प्रजापति के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिल चुके हैं, वहीं शेष अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना जारी है। जिसमें और अधिक साक्ष्य आने की संभावना है। लेकिन गायत्री के अधिवक्ता का कहना था कि उन्हें बिना साक्ष्य के अकारण फंसाया जा रहा है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद सीजेएम संध्या श्रीवास्तव ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया। बता दें कि नूतन ठाकुर ने उन पर व पति पर फर्जी रेप केस मढ़ कर फंसाने की साजिश के खिलाफ गोमतनगर में गायत्री व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 24 जुलाई को गायत्री प्रजापति के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया था।