
Lucky names for girl: नाम का हमारी पर्सनालटी पर गहरा प्रभाव पड़ता है। नाम से हमारे व्यक्तित्म में निखार आता है हिन्दू धर्म में नाम रखने की अलग-अलग मान्यता है। कोई राशियों के नाम के आधार पर अपने बच्चों का नाम रखता है तो कोई कुंडली के अनुसार अपने बच्चों का नामकरण करता है। हिन्दू समाज के कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें काफी शुभ माना जाता है। आज हम आपको लड़कियों के ऐसे नामों को बताने जा रहे हैं जो काफी शुभ माने जाते हैं दावा यहां तक है कि इन नाम की लड़कियां अपने जीवन में तरक्की करती हैं व अपन मां-बाप का नाम रौशन करती हैं। अगर आप अपनी बेटी के लिए अच्छे से नाम की तलाश कर रहे हैं। तो आपको खबर में दिए गए नामों पर एक बार विचार जरूर करना चाहिए।
Lucky names for girl बेटिया का जन्म घर के लिए शुभ माना जाता है। बेटी को लक्ष्मी का रूप कहा जाता है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि घर में बेटी के जन्म होने के बाद परिवार का भाग्य खुल जाता है। परिवार में धन संपदा की कोई कमी नहीं रहती है। ज्योतिष आचार्यों का कहना है कि घर में बेटी के जन्म के पश्चात सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ऐसे में अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बेटी के भाग्य के चलते घर में धन-संपत्ति व लक्ष्मी का वास होता है। वहीं बेटी का भाग्य और प्रबल होता है।
क्या कहते हैं जानकार
ज्योतिष आचार्यों का कहना है कि कुछ खास नामों को रखने से बेटी के भाग्य को मजबूती मिलती है। वहीं घर में धन संपदा आती है। इन नामों को रखने से पिता की उन्नति होती है। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि भारतीय शास्त्र में कुछ ऐसे अक्षर हैं जो काफी प्रभावशाली व बेटियों के लिए शुभ माने जाते हैं। इन अक्षर की शुरुआत से बेटी का नाम रखने से परिवार को लाभ होता है।
इन बातों का रखें ध्यान
ज्योतिष आचार्य उमाशंकर मिश्रा का कहना है कि बेटी के जन्म लेने के बाद माता-पिता उसका नाम रखते हैं। नाम रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर अ(A) शब्द से बच्ची का नाम रखा जाए तो इसके कई फायदे होते हैं। ‘अ’ नाम की बच्ची पिता के लिए काफी भाग्यशाली होते हैं। बच्ची का नाम ‘अ’ शब्द से रखने से घर में सुख समृद्धि आती है। वहीं ‘अ’ नाम की बच्चियां आत्मविश्वास से भरी हुई, साहसी, निडर व मेहनती होती हैं। यह बेटियां जीवन में कुछ करना चाहते हैं ये कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटतीं। मेहनत के दम पर सफलता उनके कदम चूमती है।
ये अक्षर भी फायदेमंद
ड(D) शब्द को भी बच्चियों के लिए काफी शुभ माना जाता है ड अक्षर से बच्चों का नाम रखने से घर में धन संपदा आती है और बच्ची की किस्मत प्रबल होती है। ड शब्द से बच्ची का नाम रखने से घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है। डी नाम की बेटिया मेहनती होती हैं। किस्मत की धनी ये बेटियां जीवन में बहुत कुछ हासिल करती हैं।
ईमानदार होती हैं बेटियां
ल(L) ल शब्द की लड़कियां काफी ईमानदार व मेहनती होते हैं। ऐसे में बच्चियों का नाम ल शब्द से रखना चाहिए। यह बच्चियां अपने मन की सुनती हैं और वही करती हैं जो इनका मन कहता है। यह सभी को खुश करने का हर संभव प्रयास करती हैं यह स्वभाव से इमोशनल होती हैं यह कभी हार नहीं मानती और अपने पिता की ताकत बनती
प(P) शब्द की बच्चिया पिता के लिए होती है लकी
प शब्द से जिन बच्चियों का नाम शुरू होता है वह किस्मत की धनी मानी जाती हैं। पिता की किस्मत को चमकाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होती हैं। जीवन में पहचान बनाने में यह बिटियां कामयाब होती हैं और परिवार का नाम रोशन करती हैं।
Published on:
10 Apr 2022 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
