दोनों ग्लोबल कार्यक्रम में 90 डॉक्टर और 90 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 और जी-20 कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार ने डाक्टरों और स्टाफ की छुट्टी 16 फरवरी तक के लिए कैंसल कर दिया है। दोनों आयोजनों की जिम्मेदारी प्रदेश के 200 डॉक्टर्स को दी गई है।
विशेष परिस्थियों में ही मिल सकेगी छुट्टी
10 से 12 फरवरी तक जीआईएस कार्यक्रम और 13 से 15 फरवरी तक जी-20 कार्यक्रम यानी 6 दिनों तक चलने वाले दोनों ग्लोबल इंवेट में आने वाले विदेशी मेहमानों की सेहत का जिम्मा डॉक्टरों पर है। इनकी छुट्टियां सीएमओ के अधीन में कैंसिल की गई हैं। विशेष परिस्थियों में ही अफसरों के अनुमति से इन्हें छुट्टी मिल पाएगी।
90 डॉक्टर और 90 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी
10 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाली दोनों ग्लोबल कार्यक्रम में 90 डॉक्टर और 90 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इनकी ड्यूटी अमौसी एयरपोर्ट पर भी रहेगी।