
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अगर आप सोने और चांदी या फिर जेवरात की खरीदारी का योजना बना रहे हैं तो ये समय आपके लिये बेहद मुनासिब है। पिछले 10 दिनों में सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली हैं। शनिवार को लखनऊ में सोने की कीमतों में फिर गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोने की कीमत जहां प्रति 10 ग्राम 48,140 रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह चांदी में भी नरमी देखने को मिली। 65,000 रुपये पर आ गई है। 10 दिनों में जहां सोने के दाम में 2140 रुपये की कमी देखने को मिली।
पिछले 10 दिनों में सोने का दाम तेजी से गिरा, सात जनवरी को जहां 24 कैरेट सोना 490 रुपये गिरकर 54,160 रुये पर रहा तो तो 8 जनवरी को इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। पर अगले ही दिन 9 जनवरी को इसमें 1310 रुपये की भारी गिरावट देखने को मिली और इसका दाम घटकर 52,850 रुपये पर आ गया। 10 जनवरी को 10 रुपये की मामूली बढ़त हुई लेकिन 11 जनवरी को यह फिर 440 रुपये घटकर 52,420 रुपये पर आ गया। 12 जनवरी को सोना संभला और 330 रुपये की मजबूती के साथ 52,750 रुपये में बिका।
इसके बाद 13 और 14 जनवरी को सोना स्थिर रहा। 15 जनवरी को इसमें फिर गिरावट शुरू हुई और 230 रुपये की कमी के साथ 52,520 रुपये का रेट खुला 16 जनवरी को भी 10 रुपये की मामूली बढ़त के साथ सोना 52,510 रुपये पर आ गया। 10 दिन पहले की कीमत और आज की कीमत में अभी भी 1,650 रुपये का अंतर है।
Published on:
16 Jan 2021 12:50 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
