31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOLD खरीदने का सही समय, नए साल में जारी है सोने की कीमतों में गिरावट

10 दिनों में सोने की कीमतों में आया है काफी उतार चढ़ाव

less than 1 minute read
Google source verification

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. अगर आप सोने और चांदी या फिर जेवरात की खरीदारी का योजना बना रहे हैं तो ये समय आपके लिये बेहद मुनासिब है। पिछले 10 दिनों में सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली हैं। शनिवार को लखनऊ में सोने की कीमतों में फिर गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोने की कीमत जहां प्रति 10 ग्राम 48,140 रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह चांदी में भी नरमी देखने को मिली। 65,000 रुपये पर आ गई है। 10 दिनों में जहां सोने के दाम में 2140 रुपये की कमी देखने को मिली।


पिछले 10 दिनों में सोने का दाम तेजी से गिरा, सात जनवरी को जहां 24 कैरेट सोना 490 रुपये गिरकर 54,160 रुये पर रहा तो तो 8 जनवरी को इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। पर अगले ही दिन 9 जनवरी को इसमें 1310 रुपये की भारी गिरावट देखने को मिली और इसका दाम घटकर 52,850 रुपये पर आ गया। 10 जनवरी को 10 रुपये की मामूली बढ़त हुई लेकिन 11 जनवरी को यह फिर 440 रुपये घटकर 52,420 रुपये पर आ गया। 12 जनवरी को सोना संभला और 330 रुपये की मजबूती के साथ 52,750 रुपये में बिका।

इसके बाद 13 और 14 जनवरी को सोना स्थिर रहा। 15 जनवरी को इसमें फिर गिरावट शुरू हुई और 230 रुपये की कमी के साथ 52,520 रुपये का रेट खुला 16 जनवरी को भी 10 रुपये की मामूली बढ़त के साथ सोना 52,510 रुपये पर आ गया। 10 दिन पहले की कीमत और आज की कीमत में अभी भी 1,650 रुपये का अंतर है।

Story Loader