30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate in Lucknow : 10 दिन में 2000 तक घट गये सोने के दाम, खरीद लीजिए सोना, जानें- आज के भाव

Gold Rate in Lucknow : 24 कैरेट सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम के गिरे भाव, 22 कैरेट का सोना भी भी 1800 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 21, 2021

gold rate gold price today

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Gold Rate in Lucknow- राजधानी लखनऊ में बीते 10 दिनों में सोने के भाव करीब 2000 (1900) रुपए गिर गये हैं। आज 21 जून को लखनऊ में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,300 रुपए है, जबकि 12 जून को यह प्रति 10 ग्राम 52,200 रुपए था। बीते 10 दिनों में यह सबसे कम रेट है। वहीं, इस दौरान 22 कैरेट सोने के दाम में भी 1800 रुपए की गिरावट आई है। 12 जून को 22 कैरेट वाला सोना 47,900 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो आज 21 जून को 46,100 रुपए प्रति 10 ग्राम है। बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने में निवेश के लिहाज से यह वक्त मुफीद है।

Gold Market में हर दिन सोने के भाव में उतार-चढ़ाव दिखता है, बावजूद Gold Investment को हमेशा ही मुनाफे का सौदा माना जाता है। सोने में निवेश के कई विकल्प हैं। सॉवरन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ, पेपर बॉन्ड, पेटीएम गोल्ड और फिजिकल गोल्ड आदि तरीकों से सोना खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आपके पास है पुरानी ज्वैलरी तो आज ही करवा लें हॉलमार्किंग, लगेंगे सिर्फ 35 रुपए, बेचने में भी होगी आसानी

बीते 10 दिनों में 24 कैरेट सोने के भाव
12 जून 2021- 52,200 रुपए प्रति 10 ग्राम
13 जून 2021- 52,190 रुपए प्रति 10 ग्राम
14 जून 2021- 51,800 रुपए प्रति 10 ग्राम
15 जून 2021- 51,800 रुपए प्रति 10 ग्राम
16 जून 2021- 51, 600 रुपए प्रति 10 ग्राम
17 जून 2021- 50,900 रुपए प्रति 10 ग्राम
18 जून 2021- 50,490 रुपए प्रति 10 ग्राम
19 जून 2021- 50,340 रुपए प्रति 10 ग्राम
20 जून 2021- 50,330 रुपए प्रति 10 ग्राम
21 जून 2021- 50,300 रुपए प्रति 10 ग्राम

यह भी पढ़ें : सोने की तस्करी का केंद्र बना लखनऊ, छह माह में पकड़ा गया 50 करोड़ से अधिक का सोना

Story Loader