उत्तर रेलवे के अधिकारी ने खुलासा किया उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, रेलखंड पर ओवरब्रिज के लिए गर्डर रखने के काम का अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों पर असर दिखेगा। दो जुलाई को लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं, 13 से 29 जून व दो, तीन व चार जुलाई को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस 14 से 30 जून व तीन, चार एवं पांच जुलाई को खुर्जा, मेरठ छावनी, सहारनपुर, अंबाला मार्ग से चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें
Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, बदल गए टिकट बुकिंग के नियम
इन ट्रेनों का रुट बदला रहेगा ट्रेन 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 14, 15,16, 21, 22, 25, 29, 30 जून व तीन, चार एवं पांच जुलाई को और 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस दो व नौ जुलाई को बाराबंकी, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद मार्ग से चलेगी। ऐसे ही 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस व 12368 आनंदविहार टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस दो जुलाई को गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, बाराबंकी के रास्ते चलेगी। ट्रेन 14619 अगरतला- फिरोजपुर एक्सप्रेस को 30 जून व सात जुलाई को दीनदयाल उपाध्याय, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद मार्ग से तथा दो व नौ जुलाई को 82501 लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद रूट से चलेगी। यह भी पढ़ें