
मायावती।
BSP Chief Mayawati: मायावती ने कहा कि बहुजन समाज की आबादी इस समय 80 फीसदी से ज्यादा है। जातिगत जनगणना का लगातार लम्बित पड़ा रहना सरकार का गुड गवरनेन्स तो क्या गवरनेन्स भी नहीं है। देश के विकास को सही दिशा और गति देने के जातीय जनगणना के भी महत्व से कोई इनकार नहीं कर सकता। इसीलिए इसके प्रति अपेक्षित गंभीरता निभाने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए। जनगणना नहीं कराने पर संसदीय समिति ने भी अपनी चिन्ता व्यक्त की है।
मायावती ने बहुजन समाज से आह्वान किया कि वह सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेने का संकल्प ले। उन्होंने अपनी चार बार की सरकार के काम को याद दिलाते हुए कहा कि यूपी के लोगों ने सभी विरोधी पार्टियों को बार-बार परख कर देख लिया है और वे लोग मेरी सरकार द्वारा विशेषकर जनहित व जनकल्याण के मामले में किए ऐतिहासिक कार्यों तथा कानून व्यवस्था के मामलों में कानून द्वारा कानून का बेहतरीन राज से तुलना कर सकते हैं।
बसपा कहने में कम करने में ज्यादा विश्वास करती है जबकि दूसरी पार्टियां हवा हवाई बातों, लुभावनी घोषणाओं व दावों के साथ-साथ ‘अच्छे दिन’ आदि के हसीन सपनों के माध्यम से बरगलाने में जनता को उलझाए रखना चाहती है।
Published on:
16 Mar 2025 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
