25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छे दिन’ सिर्फ सपना! मायावती ने विरोधियों को घेरा, बसपा के काम गिनाए

BSP Chief Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम की जयंती पर केंद्र सरकार से मांग की है कि उसे जातिगत जनगणना के काम को अविलंब कराना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Mar 16, 2025

BSP, Mayawati, BSP Strategy, Mayawati, BSP Chief Mayawati

मायावती।

BSP Chief Mayawati: मायावती ने कहा कि बहुजन समाज की आबादी इस समय 80 फीसदी से ज्यादा है। जातिगत जनगणना का लगातार लम्बित पड़ा रहना सरकार का गुड गवरनेन्स तो क्या गवरनेन्स भी नहीं है। देश के विकास को सही दिशा और गति देने के जातीय जनगणना के भी महत्व से कोई इनकार नहीं कर सकता। इसीलिए इसके प्रति अपेक्षित गंभीरता निभाने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए। जनगणना नहीं कराने पर संसदीय समिति ने भी अपनी चिन्ता व्यक्त की है।

'सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लें'

मायावती ने बहुजन समाज से आह्वान किया कि वह सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेने का संकल्प ले। उन्होंने अपनी चार बार की सरकार के काम को याद दिलाते हुए कहा कि यूपी के लोगों ने सभी विरोधी पार्टियों को बार-बार परख कर देख लिया है और वे लोग मेरी सरकार द्वारा विशेषकर जनहित व जनकल्याण के मामले में किए ऐतिहासिक कार्यों तथा कानून व्यवस्था के मामलों में कानून द्वारा कानून का बेहतरीन राज से तुलना कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने साथियों संग किया डांस, होली के रंग में रंगे पुलिसकर्मी

बसपा कहने में कम करने में ज्यादा विश्वास करती है जबकि दूसरी पार्टियां हवा हवाई बातों, लुभावनी घोषणाओं व दावों के साथ-साथ ‘अच्छे दिन’ आदि के हसीन सपनों के माध्यम से बरगलाने में जनता को उलझाए रखना चाहती है।