
Good Health and Virility Life Capsules Banned: अगर आप हेल्थ और पौरुष जीवन कैप्सूल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इन दोनों ही कैप्सूल में स्टेरायड मात्रा में ज्यादा पाई गई है। जो स्वास्थ्य बनाने की जगह उसे बिगाड़ने का काम कर रहा है। लखनऊ में आयुर्वेदिक प्रयोगशाला में जांच के लिए आए इन दोनों कैप्सूल के सैंपल फेल हो गए हैं। इस कारण आयुष विभाग ने पूरे यूपी में इसकी बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में इन दोनों कैप्सूल के स्टाक की जांच करें और बिक्री पर रोक लगाएं। आयुर्वेदिक दवाएं बेचने वाले थोक और फुटकर विक्रेता को भी बिक्री न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
आयुष विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अगर स्टेरायड मानक से अधिक है तो इससे शरीर में गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। पूरे उत्तर प्रदेश में इन दोनों कैप्सूल के स्टाक की जानकारी ली जा रही है और बिक्री पर रोक लगाई जा रही है।
दरअसल, महाराजगंज के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ. एचपी जैसवार ने शिकायत मिलने पर इन दोनों कैप्सूल के सैंपल जांच के लिए लखनऊ की आयुर्वेदिक प्रयोगशाला भेजा था। जांच में इन दोनों के सैंपल फेल हो गए।
Updated on:
01 Mar 2024 08:28 pm
Published on:
01 Mar 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
