31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Primary Teacher Recruitment 2024: खुशखबरी! प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, 4 साल पहले के आवेदन भी मान्य होंगे, जानें डिटेल

Primary Teacher Recruitment 2024: शिक्षा विभाग ने प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कुल 3600 पदों पर होने वाली यह भर्ती जिलावार आयोजित की जाएगी। आइए विस्तार से जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 30, 2024

Primary Teacher Recruitment 2024: खुशखबरी! प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, 4 साल पहले के आवेदन भी मान्य होंगे, जानें डिटेल

Primary Teacher Recruitment 2024: खुशखबरी! प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, 4 साल पहले के आवेदन भी मान्य होंगे, जानें डिटेल

Primary Teacher Recruitment 2024: यूपी-उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कुल 3600 पदों पर होने वाली यह भर्ती जिलावार आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड के शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से बुधवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षक को भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

Primary Teacher Recruitment 2024 के लिए क्या हैं आदेश?

उत्तराखंड के शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से बुधवार को निदेशक प्राथमिक शिक्षक को भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि शैक्षिक अर्हता पूरी करने वाले जिन अभ्यर्थियों ने 2020 और 2021 में आवेदन किया था लेकिन तब उनकी नियुक्ति नहीं की जा सकी थी, उन्हें अब पूर्व आवेदन के आधार पर ही नई विज्ञप्ति में समायोजित किया जाएगा।

यह भी बताया गया है कि यह भर्ती उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सेवा की संशोधित नियमावली 2024 के आधार पर की जाएगी। यहां ध्यान दिलाना है कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती शुरू करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी। निर्वाचन आयोग से शिक्षक भर्ती की हरी झंडी के बाद शासन ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः अमित शाह की भविष्यवाणी, बताया कांग्रेस और सपा को मिलेंगी कितनी सीटें