6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

E-Shram Portal: खुशखबर, ई श्रम कार्ड धारकों को हर माह 500 रुपए मिलेंगे, साथ में 2 लाख रुपए का होगा फायदा

E- Shram Card इस यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को ई श्रम कार्ड (E shram Card) कहा जाता है। करीब 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगार अबतक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में ई-श्रमिक कार्ड पाने वाले श्रमिकों की संख्या सबसे ज्यादा 8 करोड़ है। इसकी अगली किस्त का पैसा होली में आएगा। इसके साथ में 2 लाख रुपए का फायदा होगा। जानें कैसे

2 min read
Google source verification
E-Shram Portal: खुशखबर, ई श्रम कार्ड धारकों को हर माह 500 रुपए मिलेंगे, साथ में 2 लाख रुपए का होगा फायदा

E-Shram Portal: खुशखबर, ई श्रम कार्ड धारकों को हर माह 500 रुपए मिलेंगे, साथ में 2 लाख रुपए का होगा फायदा

E-Shram Portal ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी लाभार्थियों के लिए एक खुशखबर। सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल रजिस्टर्ड लोगों को पूरे 2 लाख रुपए का फायदा होने वाला है। अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिरकार कैसे यह फायदा मिलने वाला है। तो जान ले ई-श्रम पोर्टल में रजिस्टर्ड लाभार्थियों को कैसे मिलेंगे 2 लाख रुपए। आपको बता दें इस पोर्टल के तहत सरकार रजिस्टर्ड लाभार्थियों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSMY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) जैसी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा। इन योजनाओं के तहत बीमा कराने पर पूरे 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। ई-श्रम पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 12 डिजिट का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN number) जारी किया जाएगा। यह यूनिवर्सल अकाउंट नंबर देश के हर एक कोने में मान्य होगा। इस यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को ई श्रम कार्ड (E shram Card) कहा जाता है। करीब 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगार अबतक ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में ई-श्रमिक कार्ड पाने वाले श्रमिकों की संख्या सबसे ज्यादा 8 करोड़ है।

होली के बाद जारी होगी दूसरी किस्त

सरकार ने हाल ही में इस स्कीम के तहत 1000 रुपए की राशि करीब 2 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की थी। इसकी अगली किस्त का पैसा भी होली के बाद रजिस्टर्ड लाभर्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : E-Shram Card योजना : योजना का लाभ लेने में यूपी नम्बर वन, जानें कितने हुए रजिस्ट्रेशन

योजना का फायदा

इस योजना का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलता है। इसमें रिक्शाचालक, रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ई श्रम कार्ड बनवाइए 2 लाख रुपए का मुफ्त बीमा पाइए, जाने आवदेन की प्रकिया

ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन?

ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपने फोन में ई-श्रम मोबाइल एप्लीकेशन पर जाना होगा या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं।

चेक कर सकते हैं स्टटेस

एक हजार रुपए के अतिरिक्त इस योजना में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। इस स्कीम के जरिए खाताधारकों को पेंशन की सुविधा भी जल्द मिलेगी। इसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

दुर्घटना बीमा मिल रहा है : रामेश्वर तेली

राज्यसभा में चार फरवरी को श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि, गौरतलब है कि ई-श्रम पोर्टल माध्यम से यूपी में मजदूर परिवारों को एक हजार रुपया महीना भत्ता और दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिल रहा है। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना वाले 24 करोड़ 85 लाख 8 हजार 271 में से 95 प्रतिशत लोगों की आय हर महीने 10 हजार से कम है। वहीं 1.1 करोड़ कामगारों की आय 10 से 15 हजार के बीच है।