scriptPublic Holiday: खुशखबरी 20 मई को सार्वजनिक अवकाश, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक | Good news Public holiday on 20th May schools banks closed in these districts | Patrika News
लखनऊ

Public Holiday: खुशखबरी 20 मई को सार्वजनिक अवकाश, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक

Public Holiday: 20 मई को उत्तर प्रदेश 12 जिलों में मतदान के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

लखनऊMay 19, 2024 / 07:00 pm

Aman Kumar Pandey

public Holiday declared on May 20
Public Holiday: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 12 जिलों में 20 मई दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन प्रदेश के इन जिलों में स्कूल, कॉलेज, बैंक, दुकान, प्रतिष्ठान सब कुछ बंद रहेंगे। 20 मई को यूपी के 14 संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण की वोटिंग है। सभी मतदाता वोट डाल सकें इसलिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के सभी संस्थानों पर भी ये आदेश लागू होंगे।

UP के 12 जिलों में Public Holiday बंद रहेंगे स्कूल और कालेज 

20 मई को उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के साथ रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
यह भी पढ़ें

मॉनसून ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताई यूपी में एंट्री की तारीख

UP के इन जिलों में 25 मई को Public Holiday 

उत्तर प्रदेश में 6वें चरण का मतदान 25 मई को है। ऐसे में फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मछली शहर निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी।

वोटर पर्ची नहीं मिली तो 1950 पर करें कॉल

ऐसे मतदाता जिनके घर अब तक वोटर पर्ची नहीं पहुंची है। वे 1950 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0522-2611117, 26111118, 26111119 पर कॉल कर सकते हैं।

Hindi News/ Lucknow / Public Holiday: खुशखबरी 20 मई को सार्वजनिक अवकाश, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो