
Public Holiday: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 12 जिलों में 20 मई दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन प्रदेश के इन जिलों में स्कूल, कॉलेज, बैंक, दुकान, प्रतिष्ठान सब कुछ बंद रहेंगे। 20 मई को यूपी के 14 संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण की वोटिंग है। सभी मतदाता वोट डाल सकें इसलिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के सभी संस्थानों पर भी ये आदेश लागू होंगे।
20 मई को उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के साथ रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश में 6वें चरण का मतदान 25 मई को है। ऐसे में फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मछली शहर निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी।
ऐसे मतदाता जिनके घर अब तक वोटर पर्ची नहीं पहुंची है। वे 1950 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0522-2611117, 26111118, 26111119 पर कॉल कर सकते हैं।
Published on:
19 May 2024 07:00 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
