29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के शौकीनों के लिए फिर मौज, अब मौसम के हिसाब से मिलेगी शराब और बियर

Good news: यूपी में शराब और बियार के शौकिनों के लिए खुशखबरी है। दुकानदारों को होने वाली परेशानी को देखकर आबकारी विभाग ने शराब और बियर का महीने वार कोटा तय कर दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 23, 2023

wine.jpg

यूपी में अब मौसम के हिसाब से मिलेगी शराब और बियर।

UP News:आबकारी विभाग ने अब शराब और बियर का महीने वार अलग-अलग कोटा तय कर दिया है। अभी तक वार्षिक कोटा निर्धारित था। अब महीने वार कोटे के तहत सर्दी में अंग्रेजी और गर्मी में बियर को कोटा बढ़ा दिया गया है। यानी नवंबर से जनवरी तक अंग्रेजी और अप्रैल से जून तक बियर ज्याद मिलेगी।

यह बदलाव एक अप्रैल से लागू की गई आबकारी नीति में संशोधन किया गया है। नीति में संशोधन का यह आदेश आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने हाल ही में जारी किया है। इससे सभी जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त, सभी उप आबकारी आयुक्त तथा सभी जिला आबकारी अधिकारी को भेजा गया है। विभाग के अफसरों का दावा है कि इस बदलाव से लाइसेंसी शराब और बियर के दुकानदारों को बड़ी राहत होगी।

सर्वे में सामने आई ये बात
बता दें कि एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि अंग्रेजी शराब की जो बिक्री नवंबर से जनवरी के बीच होती है, वो गर्मी में आधी हो जाती है। यही हाल बियर के साथ भी है। बियर की जो सेल गर्मी में अप्रैल से जून के बीच होती है, वह ठंडी में आधी रह जाती है। ऐसे में दुकानदारों पर दबाव बढ़ता था और उन्हें जबरदस्ती माल उठाना होता था। इस स्थिति को देखते हुए अब महीनेवार कोटा कर दिया गया है।

अब इस तरह रहेगा महीने का कोटा






































































माह बियर शराब
जनवरी05 फीसदी10 फीसदी
फरवरी07 फीसदी09 फीसदी
मार्च07 फीसदी08 फीसदी
अप्रैल14 फीसदी07 फीसदी
मई14 फीसदी10 फीसदी
जून12 फीसदी08 फीसदी
जुलाई09 फीसदी06 फीसदी
अगस्त08 फीसदी06 फीसदी
सितंबर07 फीसदी06 फीसदी
अक्तूबर06 फीसदी10 फीसदी
नवंबर06 फीसदी10 फीसदी
दिसंबर05 फीसदी10 फीसदी

यह होगा फायदा

नवंबर में अप्रैल के बराबर बियर या शराब उठाने पर सामान दुकान में डंप हो जाता था। जिसके रखरखाव में परेशानी होती थी और बाद में टूट फूट से नुकसान का खतरा बना रहता था। जो अब नहीं होगा।

Story Loader