
गोरखपुर. जिले में दूरदर्शन का एक किलोवाट का ट्रांसमीटर बंद कर दिया गया है। प्रसार भारती दिल्ली के आदेश पर बंद हुए प्रसारण से स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों को लोग अब नहीं देख पाएंगे। यही नहीं, डीडी वन और डीडी न्यूज की जगह अब केवल एक चैनल डीडी यूपी का प्रसारण किया जाएगा। ट्रांसमीटर बंद होने से स्थानीय कलाकारों में बेहद नाराजगी है। वहीं गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने आकाशवाणी गोरखपुर का निरीक्षण किया। गोरखपुर दूरदर्शन का एक किलोवाट का ट्रांसमीटर 1984 से चल रहा था। स्थानीय कलाकारों को जोड़ने के लिए दूरदर्शन के इस ट्रांसमीटर पर सप्ताह के सातों दिन शाम चार से छह बजे के बीच डेढ़ घंटे के कार्यक्रम भी चलाए जाते थे, लेकिन अचानक इस ट्रांसमीटर को बंद कर दिया गया है।
पैरा साइकिलिंग इन्फिनिटी राइड पहुंची बीएसएफ कैम्प
मथुरा. कान्हा की नगरी में बाद गांव स्थित 178वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प में कश्मीर से कन्याकुमारी जा रही पैरा साइकिलिंग इन्फिनिटी राइड पहुंची। जहां वाहिनी के कमांडेंट वीरेन्द्र दत्ता एवं द्वितीय कमान अधिकारी विनोद अधिकारी सहित डिप्टी कमांडेंट जे.एस. चौहान एवं असिस्टेंट कमांडेंट देवराज द्वारा पैरा साइकिलिंग इन्फिनिटी राइड के योद्धाओं का माला व पटुका पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं वाहिनी के सब इंस्पेक्टर सादाब रहमानी एवं जवानों द्वारा राइड के योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया गया। कश्मीर से कन्याकुमारी की यह यात्रा बीएसएफ समर्थित आदित्य मेहता फाउंडेशन के तत्वावधान में निकाली जा रही है जो पिछले पांच वर्ष से आदित्य मेहता फाउंडेशन द्वारा बीएसएफ समर्थित निकाली गई है। अबकी वर्ष यह बीएसएफ समर्थित छठवीं यात्रा है।
कृषि बिल विरोध में उतरे किसान दिल्ली के लिए रवाना
मथुरा. कृषि बिल को लेकर देश के किसान लगातार आंदोलन कर रहे है। दिल्ली चलो आंदोलन के तहत देश के कौन कौन से किसान कृषि बिल के विरोध में उतरकर दिल्ली के लिए कूच कर रहे है। विगत दिनों किसान आंदोलन की उठी चिंगारी ने देश में एक अलग ही माहौल बना दिया है। देश के हर हिस्से से किसान कृषि बिल आंदोलन में भाग लेने के लिए किसान पहुंच रहे है। तहसील अध्यक्ष मांट रोहिताश चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान और गाड़ियों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना हुआ। तहसील अध्यक्ष रोहिताश चौधरी ने बताया कि जब तक दिल्ली में आंदोलन चलेगा तब तक हम अनिश्चितकालीन आंदोलन में सहभागिता करेंगे साथ में खाने पीने की व्यवस्था व रजाई, गद्दे, गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि की व्यवस्था से लैस होकर जा रहे हैं।
बिना क्रिमिनल हिस्ट्री के दरोगा ने बना दिया क्रिमनल
सुलतानपुर. जिले में बिना किसी क्रिमिनल हिस्ट्री के ही अपनी रिपोर्ट में आपराधिक इतिहास की भ्रामक आख्या दर्शाने वाले दरोगा की कार्यशैली पर एडीजे तृतीय की अदालत ने कड़ा एतराज जताते हुए दरोगा के खिलाफ संज्ञान लिया है। सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने सीताकुण्ड चौकी प्रभारी कमलेश यादव को व्यक्तिगत रूप से तलब कर रिपोर्ट के सम्बंध में जवाब मांगा है। उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने बीते 28 अक्टूबर को आरोपी ओमप्रकाश निवासी ग्राम पिकौरा-धम्मौर की गिरफ्तारी दर्शाते हुए एक बाइक उसके कब्जे से बरामद बताई। पुलिस ने ओमप्रकाश के अलावा आरोपी संतोष कोरी समेत तीन लोगों का भी नाम सामने लाया है। फिलहाल अभी तक दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
प्रेमी ने गेस्ट हाउस में प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या
मथुरा. जिले के सदर बाजार क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में प्रेमी ने प्रेमिका की कनपटी से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों ने आत्महत्या के इरादे से कमरा नंबर-9 बुक कराया था। दो बार आत्महत्या करने में असफल रहे प्रेमी ने पुलिस को फोन करके सूचना दी। मृतका आरोपी प्रेमी की रिश्तेदार थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है। थाना रिफाइनरी क्षेत्र के नगला पोहपी निवासी सुखवीर (27) पुत्र रोशन का अपने तहेरे भाई की साली नगीना (25) पुत्री चंद्रभान निवासी खप्परपुर थाना महावन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बुधवार को सुखवीर ने नगीना को गोकुल बैराज मोड़ पर स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया। यहां पर कमरा नंबर-9 बुक कराकर दोनों रुके थे। पुलिस के अनुसार दोनों यहां आत्महत्या करने के इरादे से आए थे। युवती की 10 दिसंबर को शादी थी।
Published on:
03 Dec 2020 04:34 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
