भारतीय रेलवे में मौजूदा वक्त में पांच लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं, लेकिन ढाई लाख पद सिर्फ सुरक्षा से जुड़े हैं। केंद्र सरकार ने तय किया है कि पहले सुरक्षा से जुड़े एक लाख पदों पर भर्तियां होंगी। इसके बाद सेफ्टी के उच्च पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अन्य पदों को अगले वर्षों में भरने का इरादा है। रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेता शिवगोपाल मिश्रा के मुताबिक, तय किया गया है कि पहले चरण में गैंगमैन की भर्तियां होंगी, इसके बाद सिग्नल स्टॉफ नियुक्त किया जाएगा। मिश्रा के मुताबिक सेफ्टी से जुड़े एक लाख पदों पर छह चरणों में भर्तियां करने की योजना है।