5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनरेगा में निकली हैं 1278 पदों पर भर्तियां, कम्यूटर आपरेटर से लेकर हैं मैनेजर तक के पद

मनरेगा के तहत चार पदों पर 1278 भर्तियां होंगी। इसमें सबसे अधिक पद टेक्निकल असिस्टेंट के हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sarkari naukari

सरकारी नौकरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, लखनऊ. सरकारी विभाग में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिये खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना यानि मनरेगा के तहत 1278 पदाें पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर से लेकर मैनेजर तक की पोस्ट है। 11200 से लेकर 28000 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके लिये आवेदन नौ अगस्त से लिये जाएंगे। सभी पदों पर नियुक्तियां उत्तर प्रदेश के सेवायोजन पोर्टल www://sewayojan.up.nic.in के माध्यम से की जाएगी।


इन जिलों में है वैकेंसी

सभी नियुक्तियां मनरेगा के अंतर्गत की जाएंगी और इसमें राज्य सरकार के आरक्षण नियम लागू होंगे। मनरेगा के तहत लखनऊ, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, बस्ती, अयोध्या, चित्रकूट, देवीपाटन, झांसी, आगरा, मुदाराबाद, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ मंडल के 74 जिलों में भर्तियां की जाएंगी।


कहां होगा आवेदन

मनरेगा के तहत होने वाली ये नियुक्तियां उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल www://sewayojan.up.nic.in के माध्यम की जाएंगी। सभी पद पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर भरे जाएंगे। नौ अगस्त से 1278 पदों के लिये वेबसाइट के जरिये आवेदन शुरू हो जाएगा। हर पद के योग्य उम्मीदवारों की पहले तीन की लिस्ट बनेगी। प्रमाणित सूची विभाग को भेजी जाएगी।


किस पद पर कितनी वैकेंसी

मनरेगा के चार पदों पर कुल 1278 लोगों की भर्ती होनी है। इसमें सबसे अधिक टेक्निकल असिस्टेंट की 774 पोस्ट है। इसके बाद असिस्टेंट अकाउंटेंट के 197 पद, एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर के 191 व कंप्यूटर ऑपरेटर के 116 पद शामिल हैं।


योग्यता ओर वेतन