8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों का पुआल और जैव कूड़ा खरीदेगी सरकार बनाएगी बिजली, देगी पैसा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अहम फैसला लिया है। किसानों को अब अवशेषों के बदले रुपये मिलेंगे।

2 min read
Google source verification
किसानों का पुआल और जैव कूड़ा खरीदेगी सरकार बनाएगी बिजली, देगी पैसा

किसानों का पुआल और जैव कूड़ा खरीदेगी सरकार बनाएगी बिजली, देगी पैसा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अहम फैसला लिया है। किसानों को अब अवशेषों के बदले रुपये मिलेंगे। यूपी सरकार किसाओं के पुआल और जैव कूड़ा को खरीद कर इसके बदले उन्हें पैसे देगी। खास बात यह है कि एक ओर इससे जहां किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी दूसरी ओर यह वायु प्रदूषण को कम करने में सहायक साबित होगा। दरअसल, देश सरकार ने किसानों को पराली अवशेषों के बदले रुपयों का भुगतान करने का फैसला किया है। ऐसे में किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। इस संबंध में बहराइच में प्रदेश का पहला कृषि अवशेष से बायोकोल उत्पादन के संयंत्र का ट्रायल पूरा हो गया है और जल्द ही इसकी शुरूआत होने वाली है।

किसानों को खेत से लेकर खलिहान तक और बीज से लेकर बाजार तक आत्मनिर्भर बनने की दिशा में योगी सरकार ने यह फैसला किया है। यूपी सरकार क्षेत्र के हजारों किसानों से कृषि अपशिष्टों धान का पुआल जिले पराली भी कहते हैं खरीदने की योजना बनाई है। इसी तरह मक्के का डंठल, गन्ने की पत्ती की खरीदारी भी की जानी है। एग्रो वेस्ट से निर्मित फ्यूल ब्रिकेट पैलट का संयत्र में ट्रायल पूरा हो चुका है। अब तक किसानों से उनका फसल अवशेष पराली, मक्के का डंठल, गन्ने की पत्ती आदि करीब 10 हजार कुंटल खरीदी भी जा चुकी गई है।

अवशेष की दर

- पराली (धान पुआल) बेल डेढ़ रुपए प्रति किलो

- मसूर भूसा दो रुपए प्रति किलो

- गन्ने की पत्ती की बेल (गांठ) डेढ़ रुपए प्रति किलो

- गेहूं का निष्प्रयोज्य अवशेष डेढ़ रुपए किलो

- मक्का डंठल डेढ़ रुपए प्रति किलो

- अरहर स्टैक (झकरा) तीन रुपए प्रति किलो

ये भी पढ़ें: जमीन के खरीदारों को राहत, अब 16 अंक के यूनिक कोड से होगी हर भूमि की अपनी पहचान

ये भी पढ़ें: यूपी के सफाई कर्मी पहनेंगे वर्दी, हेलमेट के साथ जरूरी उपकरण होंगे उपलब्ध, स्वास्थ्य जांच कराना भी अनिवार्य