17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में अब मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाएगी सरकार, सीएससी सेंटर से होगा ऑनलाइन आवेदन

- गोल्डन कार्ड देने के लिए 10 मार्च से चलेगा विशेष अभियान

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Mar 06, 2021

1_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड अब मुफ्त में बनाने में फैसला किया है। अभी तक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपए खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। अब जल्द ही लोगों को प्लास्टिक का आकर्षक गोल्डन कार्ड दिया जाएगा। इसके लिए 10 से 24 मार्च तक प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभी तक प्रदेश में करीब 1.26 करोड़ परिवारों का कार्ड बनाया जा चुका है। अभी 1.06 करोड़ परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना बाकी है। अब भी 63 फीसद परिवार ऐसे हैं, जिनमें एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जन सुविधा केंद्रों व योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में इस योजना के पात्र लोगों को मुफ्त में कार्ड बनाकर देने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए हैं। अभी कागज का कार्ड बनाया जा रहा है, जल्द लोगों को प्लास्टिक कार्ड दिया जाएगा। अब तक इसे गोल्डन कार्ड कहते थे, लेकिन अब इसका नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। फिलहाल 10 मार्च से शुरू हो रहे आयुष्मान भारत पखवाड़े में कार्ड बनाने पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि अभी तक 63 फीसद परिवार के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। जिससे उन्हें अयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उत्तर प्रदेश में अभी तक 1.18 करोड़ परिवारों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और 8.43 लाख परिवारों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया गया है। ऐसे में छूटे हुए 1.06 करोड़ परिवारों का कार्ड बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस योजना के पात्र एक परिवार को साल भर में पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।

घर बैठे नहीं बनेगा आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब लोग पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों लोगों के लिए है। इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन अप्लाई करना होगा, लेकिन इसके लिए आप घर बैठे आवेदन नहीं कर सकते हैं। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा या फिर जिला कार्यालय में बनवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ट, वोटर आइडी, राशन कार्ड और फोटो की आवश्यकता होती है।