17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत के लिये ‘नवाब रज़ा अली खां’ अवार्ड 2015-16 डाॅ0 नाहीद आब्दी वाराणसी को दिया जायेगा

राज्यपाल की अध्यक्षता में रामपुर रज़ा लाइब्रेरी की बैठक सम्पन्न

2 min read
Google source verification
Nawab Raza Ali Khan 'Award 2015-16

बैठक में निर्णय लिया गया कि मध्यकालीन इतिहास के लिये डाॅ0 जियाउद्दीन शेकब हैदराबाद को ‘नवाब फैजुल्लाह खां’ अवार्ड 2016-17, फारसी के लिये प्रो0 शरीफ हुसैन कासमी पूर्व विभागाध्यक्ष फारसी दिल्ली विश्वविद्यालय को ‘नवाब रज़ा अली खां’ अवार्ड 2016-17, पत्रकारिता के लिये अहमद सईद मलिहाबादी को ‘मौलाना मोहम्मद अली जौहर’ (सीनियर) अवार्ड-2016-17 एवं ‘मौलाना मोहम्मद अली जौहर’ (जूनियर) अवार्ड-2016-17 अभिनव उपाध्याय दैनिक जागरण नई दिल्ली को, उर्दू प्रकाशन के लिये ‘मुंशी नवल किशोर’ अवार्ड-2016-17 अल-हस्नात बुक्स प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को तथा संस्कृत के लिये ‘नवाब रज़ा अली खां’ अवार्ड 2015-16 डाॅ0 नाहीद आब्दी वाराणसी को दिया जायेगा।

Nawab Raza Ali Khan 'Award 2015-16

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि माॅरीशस में 18 से 20 अगस्त, 2018 के मध्य आयोजित होने वाले 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में रामपुर रज़ा लाइब्रेरी द्वारा पुस्तक मेला लगाया जायेगा। रामपुर रज़ा लाइब्रेरी द्वारा ईरान की राजधानी तेहरान में 26 से 30 अगस्त, 2018 के मध्य आयोजित होने वाले फेस्टिवल आॅफ इण्डिया के अन्तर्गत इस्लामी सुलेख (कैलीग्राफी) की प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा तजाकिस्तान में हस्तलिपि प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा। इसके साथ ही प्रख्यात विद्वान एवं रामपुर की जानी-मानी हस्ती मौलाना इम्तियाज अली अरसी एवं मौलाना अब्दुल कलाम की स्मृति में व्याख्यामाला का आयोजन रामपुर रज़ा लाइब्रेरी द्वारा किया जायेगा।

Nawab Raza Ali Khan 'Award 2015-16

राज्यपाल ने बैठक में कहा कि रामपुर रज़ा लाइब्रेरी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का डिजीटाईजेशन किया जाये ताकि पुस्तकों की पहुंच लोगों तक बढ़ाई जा सके। लाइब्रेरी से लगे पार्क को विकसित किया जाये जिससे पार्क में आने वाले लोगों और बच्चों का रामपुर रज़ा लाइब्रेरी के प्रति रूझान बढ़े। रामपुर रजा़ लाइब्रेरी में सौर ऊर्जा के उपयोग के लिये सौर पैनल पर भी विचार किया जाये। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी के रख-रखाव के लिये विशेषज्ञों की राय ली जाये तथा इमारत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।