31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में गोमती नदी किनारे 2087 करोड़ रुपये से तैयार होगा ग्रीन कॉरिडोर

राजधानी लखनऊ में नदी किनारे बसे इलाकों में आवाजाही आसान होगी। शहर को एक छोर से दूसरे छोर तक गोमती नदी पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोड़ा जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
लखनऊ में गोमती नदी किनारे 2087 करोड़ रुपये स तैयार होगा ग्रीन कॉरिडोर

लखनऊ में गोमती नदी किनारे 2087 करोड़ रुपये स तैयार होगा ग्रीन कॉरिडोर

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में नदी किनारे बसे इलाकों में आवाजाही आसान होगी। शहर को एक छोर से दूसरे छोर तक गोमती नदी पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोड़ा जाएगा। एलडीए ने आवास विभाग को इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। प्रोजेक्ट पर कुल 2087 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन प्राधिकरण ने किया है। प्रस्ताव के मुताबिक गोमती के बाएं और दाएं तट पर हरियाली के बीच दो-दो लेन का कॉरिडोर बनाया जाएगा। सड़कों के दोनों तरफ चलने के लिए पटपाथ भी बनाया जाएगा। यह रोड आईआईएम, सीतापुर-हरदोई बाईपास से किसान पथ के पास एक्वाडक्ट तक बनाई जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। ग्रीन कॉरिडोर इस तरह से प्रस्तावित है कि इससे 1090 चौराहा होते हुए पिपराघाट के लिए सीधे जाया जा सकेगा। वहीं, 1090 चौराहे को शहर के नए सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

पूरे रूट की लंबाई करीब 20 किमी होगी, जिसे एलडीए पांच भाग में तैयार करेगा। प्रोजेक्ट में से पहले से 270 करोड़ रुपये की बंधा रोड बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत है। कुछ भाग में एलडीए व सिंचाई विभाग इसका निर्माण भी कर चुके हैं। बसंतकुंज योजना, आईआईएम, गोमतीनगर विस्तार, शालीमार वन वर्ल्ड के पास बंधा रोड कुछ भाग में बन चुकी है। अब पूरी नदी के किनारों पर यह रोड बनाने की योजना है। एलडीए के मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह के अनुसार, आवास विभाग के मांगने पर वीसी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ सहित देश की 56 छावनियों के निर्वाचित सदन 10 फरवरी से होंगे भंग, वैरी बोर्ड लगाने का आदेश

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, तारीखों के ऐलान से पहले मांगे गए रूट मैप

Story Loader