29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपात्र राशन कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई, कहीं आपका नाम तो नहीं? यहां चेक करें

सरकार काफी समय से गरीबों को माह में दो बार मुफ्त में राशन दे रहा है। मगर इस योजना में तमाम अपात्र लोग सेंध लगा रहे हैं। वास्तविक हकदार इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह रहे हैं। इससे गरीबों को राहत देने के लिए सरकार अपात्रों से कार्ड सरेंडर करा रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Apr 24, 2022

card.jpg

प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए सूचना जारी की है। जिसके अनुसार यदि आप पात्र हैं तो अपना राशन कार्ड फौरन जमा कर दें। अपात्र मतलब ऐसे राशन कार्डधारक जिनके पास मकान, फ्लैट या 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट है। या फिर चार पहिसा गाड़ी, या घर में एसी लगा है। गांवों में दो लाख व शहर में तीन लाख सालाना से अधिक की परिवारिक आय है तो फौरन तहसील व डीएसओ कार्यालय में अपना राशनकार्ड जमा कर दें। आपके लिए ये अंतिम मौका है। ऐसा नहीं करने पर अपात्र लोगों से वसूली के साथ ही विधिक कार्रवाई भी होगी। और ये वसूल तब से होगी, जब से कार्ड धारक राशन ले रहा है।

अपात्र लगा रहे सेंध

दरअसल, गरीबों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क राशन योजन पर तमाम अपात्र लोग सेंध लगा रहे हैं। वास्तविक हकदार इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह रहे हैं। जिसके पीछे राशन कार्डों का निर्धारित लक्ष्य पूरा होना है। इसे लेकर जरूरमंद गरीब लोग कार्ड बनवाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट कर रहे हैं। इससे गरीबों को राहत देने के लिए सरकार अपात्रों से कार्ड सरेंडर करा रही है। इसके बाद घर-घर जाकर राशन लेने वाले लोगों का सर्वे कराया जाएगा। जिसके दौरान पकड़े जाने पर अपात्र लोगों से बाजार में बिक रहे राशन और तेल, नमक के हिसाब से वसूली की जाएगी।

राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील

उधर, डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतें मिल रही हैं कि बड़ी संख्या में अपात्र परिवार पात्र गृहस्थी योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में पात्र परिवारों के राशनकार्ड जारी नहीं हो पा रहें। इसे देखते हुए प्रशासन ने अपात्र परिवारों से राशनकार्ड सरेंडर करने की अपील की है। नहीं तो जांच में अपात्र पाए जाने पर जब से राशनकार्ड बना है तब से वसूली होगी। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शासन से आदेश जारी होने के बाद तीन अपात्र लोगों ने अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।