
Saharaganj Mall
लखनऊ. लखनऊ के सहारागंज मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक वहां पर गोली चल गई। गोली मॉल के बेसमेंट में चली जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया। सहारागंज मॉल राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास के निकट है। गोली वहां की बेसमेंट की पार्किंग एरिया में चली। बताया जा रहा है कि गोली वहां पर काम कर रहे एक कर्मचारी से चली है। जो वहां खड़े एक युवक के सीने में जा धंसी। कुछ ही सेकेंड्स में युवक लहुलुहान हो गया और आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में पुलिस द्वारा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दिया बयान-
पुलिस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है एक कार सर्विस के लिए आई हुई थी, जिसमे पिस्टल रखी हुई थी। सफाई के दौरान एक कर्मचारी ने पिस्टल उठा ली और उससे छेड़छाड़ करने लगा, तभी अचानक उससे फायर हो गया और गोली सीधे जाकर पास ही में खड़े एक कर्मचारी रोहित (20) के सीने में लग गई। पुलिस का कहना है कि युवक का फिलहाल ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहां फायर करने वाले कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने पिस्टल और खोखा कारतूस भी कब्जे में ले ली है। वहीं मामले की तफ्तीश की जा रही है। सहारागंज मॉल में एसपी पूर्वी सहित थाने की पुलिस फोर्स मौजूद है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है।
Published on:
09 Oct 2018 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
