13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Teachers Day: छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं शिक्षक, जानें टीचर्स डे का इतिहास

Happy Teachers Day Know About its History-देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। छात्र अपने शिक्षकों को टीचर्स डे की बधाई देकर जीवन में उनका मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Happy Teachers Day: छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं शिक्षक, जानें टीचर्स डे का इतिहास

Happy Teachers Day Know About its History

लखनऊ. Happy Teachers Day Know About its History. देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। छात्र अपने शिक्षकों को टीचर्स डे की बधाई देकर जीवन में उनका मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद करते हैं। एक छात्र के जीवन में उसके शिक्षक की भूमिका बहुत अहम रहती है। भारत में शिक्षक को माता-पिता के बराबर का स्थान भी दिया जाता है। इसलिए कहा जाता है कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे शिक्षक के बिना भी एक छात्र का जीवन अधूरा होता है। देश में कई सालों से शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का इतिहास काफी पुराना है।

टीचर्स डे का इतिहास

भारत में शिक्षक दिवस भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। दरअसल उन्होंने अपने छात्रों से इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। भूतपूर्व राष्ट्रपति का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी में हुआ था। जब डॉ.राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्र और दोस्त उनसे मिलने पहुंचे और उनसे अनुरोध किया कि उनका जन्मदिन मनाने की इजाजत दें। तब उन्होंने कहा मेरे जन्मदिन को अलग-अलग मनाने के जगह इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गौरवपूर्ण होगा। तब से लेकर आज तक पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें:न आएगी कमजोरी न सताएगी डायबिटीज, जब खाएंगे गन्ने की खोई से बना ये बिस्किट

ये भी पढ़ें: महिला शिक्षकों के नाम के आगे 'सुश्री' या 'श्रीमती' लगाना जरूरी नहीं, योग्यता के आधार पर चयन