
Happy Teachers Day Know About its History
लखनऊ. Happy Teachers Day Know About its History. देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। छात्र अपने शिक्षकों को टीचर्स डे की बधाई देकर जीवन में उनका मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद करते हैं। एक छात्र के जीवन में उसके शिक्षक की भूमिका बहुत अहम रहती है। भारत में शिक्षक को माता-पिता के बराबर का स्थान भी दिया जाता है। इसलिए कहा जाता है कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे शिक्षक के बिना भी एक छात्र का जीवन अधूरा होता है। देश में कई सालों से शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का इतिहास काफी पुराना है।
टीचर्स डे का इतिहास
भारत में शिक्षक दिवस भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। दरअसल उन्होंने अपने छात्रों से इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। भूतपूर्व राष्ट्रपति का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी में हुआ था। जब डॉ.राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्र और दोस्त उनसे मिलने पहुंचे और उनसे अनुरोध किया कि उनका जन्मदिन मनाने की इजाजत दें। तब उन्होंने कहा मेरे जन्मदिन को अलग-अलग मनाने के जगह इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गौरवपूर्ण होगा। तब से लेकर आज तक पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Updated on:
05 Sept 2021 07:08 am
Published on:
05 Sept 2021 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
