
CM yogi
लखनऊ. हाथरस केस (Hathras case) में सीबीआई (CBI) जांच होगी। मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दे दिए हैं। इसकी जानाकरी सीएम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई। हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सीएम योगी को रिपोर्ट की। इसमें उन्होंने बताया कि परिवार मामले की सीबीआई जांच चाहता है। शनिवार रात मुख्यमंत्री ने उनकी मांग का सम्मान करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।
शनिवार दोपहर डीजीपी हितेश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने मृत युवती के परिवार से करीब 40 मिनट तक वार्ता की। परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया है। परिवार की बातों को अवनीश अवस्थी ने नोट भी किया। इस वार्ता की पूरी रिपोर्ट सीएम योगी दी गई। जिसमें परिवार के हालात व उनकी मांगे का पूरा ब्योरा शामिल रहा। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद डीजीपी व अपर मुख्य सचिव गृह ने हाथरस पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मीडिया से वार्ता की और कहा कि हमने परिवार के साथ वार्ता में उनकी हर शिकायत का संज्ञान लिया है। हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इस केस से संबंधित उनकी हर शिकायत का निस्तारण होगा। दोनों आला अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए थे।
कल लिया गया था एक्शन-
इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी विक्रम वीर, डीएसपी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, उप निरीक्षक जगवीर सिंह तथा हेड मुर्रा महेश पाल को सस्पेंड कर दिया था। इसी के साथ एक और बड़ा फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत मामले से संबंधित पुलिसकर्मियों के साथ ही पीड़ित परिवार व कुछ अन्य लोगों का भी नार्को टेस्ट करवाया जाएगा, हालांकि परिवार का नार्को टेस्ट न कराए जाने के लिए शनिवार को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
Updated on:
03 Oct 2020 11:07 pm
Published on:
03 Oct 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
