
हेल्थ एटीएम
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ.
Health ATM: यूपी के सभी सीएचसी और पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगेंगे। इन मशीनों के जरिये लोग ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, टेंप्रेचर और आक्सीजन के साथ शरीर से जुड़ी 59 तरह की जांच मुफ्त में खुद ही कर सकेंगे। डॉक्टर डेली कंसलटेंसी के माध्यम से हेल्थ एटीएम से सीधे जुड़े होंगे। जांच करने वालों को सलाह भी देंगे। हेल्थ एटीएम में ओपीडी जैसी सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द सभी सीएचसी पीएचसी को हेल्थ एटीएम से लैस कर सुविधा शुरू करने का निर्देश दे दिया है।
कोरोना काल में हेल्थ एटीएम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को काफी फायदा होगा। जांच में सहूलियत के साथ ही डाॅक्टर से परामर्श मिलेगा और उनका इलाज जल्दी शुरू होगा। डाॅक्टर बीमारी के हिसाब से डाइट चार्ट और मेंटल स्ट्रेस कम करने के तरीके भी रिपोर्ट के आधार बताएंगे।
हेल्थ एटीएम मशीनों को पब्लिक प्लेस पर लगाया जाएगा। इसके संचालन के लिये ट्रेेड टेक्निशियन तैनात होंगे, जिन्हें तैनाती के पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे कोरोना काल में जहां एक ओर लोगों को आसानी से इलाज मुहैया होगा वहीं तकनीशियन की तैनाती से हजारों के रोजगार के मौके भी खुलेंगे।
निजी संस्थाएं भी लगाएंगी एटीएम
निजी संस्थाएं भी हेल्थ एटीएम लगा सकती हैं। कई औद्योगिक समूहों सरकार को 'हेल्थ एटीएम' उपलब्ध कराने की इच्छा जता चुके है। मुख्यमंत्री ने अभियान में ऐसे समूहों और संस्थाओं से संपर्क कर अभियान में सहयोग लेने को कहा है।
59 तरह की जांच
हेल्थ एटीएम अगली पीढ़ी का हेल्थकेयर डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। तत्काल इलाज के लिए यह टेलीकंसल्टेशन और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को तकनीक के माध्यम से जोड़ती है। इसके जरिये बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, बाॅडी टेंपरेचर और शरीर में ऑक्सीजन सहित कुल 59 पैरामीटर की जांच व तत्काल बॉडी स्क्रीनिंग के लिए 16 पैरामीटर की जांच हो सकेगी। इसके अलावा कऔ तरह के रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, एचआईवी के साथ ही 12 लीड ईसीजी, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डर्मास्कोप, ओटोस्कोप जैसे टेस्ट भी किए जाएंगे।
Published on:
12 Jul 2021 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
