21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में लगाया गया वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर

तंबाकू से होनेवाली बीमारियों के बारे में जनता को जागरूक किया।

2 min read
Google source verification
Health camp

लखनऊ , जनेश्वर मिश्रा पार्क ,गोमतीनगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल, बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉ राजीव लोचन ,आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ पी के गुप्ता ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सईद अहमद ,डा.सुनील रावत ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी डी एन शुक्ला तथा कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ एस के सक्सेना उपस्थित थे।

Health camp

स्वास्थ्य शिविर में बलरामपुर चिकित्सालय के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ जी.पी गुप्ता तथा फिजीशियन डॉक्टर विष्णु देव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट के फिजिशियन डॉक्टर अंशुमन श्रीवास्तव ,डॉ राहुल वर्धन ने रोगियों को देख कर उनका उपचार किया । सभी रोगियों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया ।वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बलरामपुर चिकित्सालय में नियुक्त क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ ज्योति दुबे ने भी मरीजों को परामर्श दिया।स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी ,ब्लड शुगर तथा अन्य जांचों की निशुल्क व्यवस्था की गई थी ।

Health camp

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर में बहुत से मरीज दूरस्थ मोहल्लों से भी आए थे ,शिविर के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुरेश पांडे (अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,चिनहट) ने बताया कि कुल 263 मरीजों का उपचार किया गया ।36 लोगों की ईसीजी जांच तथा 112 की ब्लड शुगर नापी गई । शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक राम मनोहर लोहिया अस्पताल से डॉक्टर एस के पांडे तथा होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर अनिल पांडे भी उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से वरिष्ठ नागरिकों को भीड़ भाड़ से दूर विशेषज्ञों की सलाह आसानी से उपलब्ध हो जाती है ।

Health camp

उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसा ही एक स्वास्थ्य शिविर चौक के घंटाघर इलाके में लगाया जाए। इस स्वास्थ्य शिविर मे जिला तंबाकू निषेध प्रकोष्ठ द्वारा भी एक स्टाल लगाया गया जिसमें डा.मंयक चौधरी ने तंबाकू से होनेवाली बीमारियों के बारे में जनता को जागरूक किया।