
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP Weather Forecast. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास का असर उत्तर प्रदेश कई जिलों में पड़ेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है यास तूफान के चलते पूर्वांचल के साथ मध्य यूपी के जिलों में भारी बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका प्रभाव बेहद ही कम रहेगा। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवायें भी चलेंगे। मौसम वैज्ञानिकों ने कई जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले तीन-चार दिनों तक पूर्वी यूपी से लेकर मध्य यूपी तक आंधी बारिश की वजह से इन जिलों में तापमान में कमी आएगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 से 28 मई के बीच पूर्वांचल के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ और गाजीपुर में भारी से बारिश हो सकती है। इनके अलावा सिद्धार्थ नगर, बस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
इन जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी
28 तारीख की सुबह से लेकर 29 मई की सुबह तक जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ हैं।
लखनऊ और आसपास के जिलों में भी बदलेगा मौसम
चक्रवाती तूफान यास का असर लखनऊ और आसपास के जिलों में दिखेगा, लेकिन मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान है कि यहां मौसम में बदलाव के साथ बारिश तो होगी, लेकिन भारी बारिश होने की संभावना नहीं है।
Published on:
26 May 2021 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
