24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में गिरा मकान 5 की मौके पर मौत 3 लोग सिविल अस्पताल में भर्ती

गणेश गंज में गिरा मकान, एक बच्चा और मां मलबे में दबे

3 min read
Google source verification
Ganesh Ganj

लखनऊ. राजधानी में झमाझम हो रही बारिश से शहर भर में जलभराव हो गया है। शुक्रवार की सुबह भारी बारिश की वजह से राजधानी में नाका थाने के गणेशगंज में एक मकान गिर गया। इस हादसे में एक बच्ची और मां समेत कई लोगों के घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

Ganesh Ganj

मानसून की बारिश ने प्रदेश भर में कहर बरपाया है। बारिश की वजह से अभी तक 33 लोगों की जान जा चुकी है। जाम, जलभराव और सड़क धंसने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश ने नगर निगम के सारे प्रयासों पर पानी फेर दिया है। जल भराव का यह आलम रहा कि पानी घरों ही नहीं स्टेशन और अस्पतालों में भी भर गया। सड़कों पर जलभराव ने पैदल यात्रियों को भी मुसीबत में डाला।

Ganesh Ganj

36 घंटे से लगातार हो रही बारिश

Ganesh Ganj

राजधानी में बिना रुके लगातार 36 घंटे से बारिश हो रही है। इस बारिश से लखनऊ बेहाल हो उठा है। बारिश के चलते इंदिरानगर, उतरेटिया, गणेशगंज, जीएसआई, समेत एक तिहाई शहर की बिजली गुल हो गई। जलभराव की वजह से पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त नजर आई।

Ganesh Ganj

सआदतगंज के कश्मीरी मोहल्ले में 80 साल पुराना मकान ढह गया। इसमें तीन बच्च्यों समेत एक लोग घायल हो गए थे।

Ganesh Ganj

इन जगहों पर हुए बड़े हादसे

Ganesh Ganj

बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिले हादसों के शिकार हुए हैं। हादसों में सबसे ज्यादा आगरा में 5 लोगों की मौत हुई है, मैनपुरी में बारिश की वजह से चार लोग काल के गाल में समा गए।

Ganesh Ganj

मुजफ्फरनगर और कासगंज में 3-3 लोगों की जान गई। मेरठ और बरेली में 2-2 लोगों की मौत हो गई। कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, रायबरेली, जालौन, जौनपुर में एक-एक लोगों की जान चली गई।