Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने में मानसून उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय बना रहेगा। अभी-अभी मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए 34 जिलों में भीषण बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए बताते हैं अगले 3 घंटों में कहां भीषण बारिश होने जा रही है।
Weather Alert: उत्तर प्रदेश में अभी-अभी मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए 34 जिलों में भीषण बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों के साथ अन्य कई शहरों में बारिश के संकेत जारी किये हैं। वहीं प्रदेश में बादलों की आवाजाही भी जारी रहेगी। हल्की बारिश के बाद उमस और गर्मी बढ़ने की भी संभावना है। वहीं प्रदेश में बारिश न होने के चलते कहीं कहीं तापमान में भी बढोतरी भी दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश के बाद एक बार फिर गर्मी अपना असर दिखा रही है। राजधानी के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, न्यूनतम तापमान भी डेढ़ डिग्री अधिक रहा। लखनऊ का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को भी लखनऊ कानपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह से धूप तेज हो गई है। हालांकि बादलों की आवाजाही भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी प्रदेश के जिलों में हल्की से मध्यम बरसात के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी आगामी सप्ताह में बारिश होने के आसार हैं।
प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन यानी हवा में कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। इसके चलते गुरुवार के बाद पछुआ हवाओं से राहत मिलनी शुरू हो गई है। इसके तहत अगले 3 घंटों में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, मैनपुरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, सोनभद्र और इसके आसपास के इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।