Latest Monsoon Alert: उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में मानसून की जोरदार बारिश होने की संभवाना है। तेज आंधी-बारिश के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। आज की इस बारिश में प्रदेश का अधिकांश हिस्सा बारिश की फुहारों से भीगने वाला है।
Latest Monsoon Alert: यूपी में पिछले 4 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चिलचिलाती धूप और गर्मी की तपिश झेल रहे यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी है। मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार के लिए मौसम का ताजा अपडेट देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में मानसून की जोरदार बारिश होने की संभवाना है। बीते दिन प्रदेश में बादलों की आवा-जाही लगी रही, हालांकि मानसून का असर बीते दिन बहुत ज्यादा नहीं देखा गया। प्रदेश के कुछ कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश भी हुई थी। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से आज प्रदेश के 31 जिलों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट लोगों के लिए राहत भरी खबर है। तेज आंधी-बारिश के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। आज की इस बारिश में प्रदेश का अधिकांश हिस्सा बारिश की फुहारों से भीगने वाला है। बीते चार दिनों से पूरे प्रदेश में मानसून की सक्रियता देखी जा रही है।
31 जिलों में हो सकती है भयंकर बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के सीनियर मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि कल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने से लोगों को राहत मिली है। लेकिन, उम्मीद से कम बारिश ने कल लोगों को निराश भी किया। वहीं, आज सुबह से ही प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज प्रदेश के 31 जिलों में आंधी-बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभवना है। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने व बेवजह घर से बाहर न जाने की सलाह दी है।
इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट
हापुड़, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, महोबा, चित्रकूट, चंदौली, इटावा, कुशीनगर, गोंडा, श्रावस्ती, आगरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, अलीगढ़, एटा, गाजियाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल , बदायू, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, बिजनौर, रामपुर और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश और तेज आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही इन जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।