Kedarnath Yatra: केदारनाथ दर्शन के लिए कल से शुरू हो जाएगी हेलिकाॅप्टर की सुविधा, सीएम धामी ने भारी छूट का किया एलान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में आई आपदा के बारे बात की। “जो आपदा आई वह बहुत गंभीर थी और इससे सरकारी संपत्तियों सहित काफी क्षति हुई। हालांकि, आपदा प्रबंधन कर्मियों, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित हर कोई इस कठिन समय के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए एक साथ आया”।
सीएम धामी ने कहा कि जो श्रद्धालु ऋषिकेश, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम जाने के लिए पहुंच गए हैं या जाना चाहते हैं उन्हें हेलीकॉप्टर के किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस 25 फीसदी छूट का किराया राज्य सरकार वहन करेगी।
सीएम धामी ने बताया कि कल यानी बुधवार से केदारनाथ दर्शन के लिए हेलिकाॅप्टर की सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी। सीएम ने इसमें भारी छूट का भी एलान किया है। सीएम धामी ने NDRF-SDRF समेत आपदा में सहयोगी बने सभी सदस्यों की जमकर तारीफ की।