लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मसला भले ही अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हो लेकिन हिन्दू समाज पार्टी नाम के संगठन ने ऐलान किया है कि वह चौदह अगस्त से अयोध्या में कारसेवा शुरु कर देगा। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में अब उन्हें और उनके संगठन को सरकार और कोर्ट से कोई उम्मीद नहीं रह गई है। तिवारी ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उनके संगठन को रोकने की कोशिश की गई तो लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।