30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैतृक संपत्ति में बेटी-भतीजी और पोती भी है बराबर की हकदार, जानें- क्या कहता है हिंदू उत्तराधिकार कानून

- जानें, पैतृक संपत्ति में बेटियों के हक को लेकर क्या कहता है Hindu Succession Act- Yogi Adityanath कैबिनेट ने राजस्व संहिता संशोधन विधेयक को दी मंजूरी, अब भतीजियों और पोतियों को भी संपत्ति में बराबर का हिस्सा

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 15, 2019

Hindu Succession Law

पैतृक संपत्ति में बेटी-भतीजी और पोती भी हैं बराबर की हिस्सेदार, जानें- क्या कहता है हिंदू उत्तराधिकार कानून

लखनऊ. पिता की संपत्ति में बेटियों का नहीं का भी बेटों के बराबर का हिस्सा है। हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 (Hindu Succession Act) में पिता की प्रॉपर्टी पर बेटे और बेटियों के अलग-अलग अधिकार हुआ करते थे। तब अविवाहित बेटियों को पिता की संपत्ति पर अधिकार होता था, लेकिन वर्ष 2005 में हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम संशोधित किया गया, जिसके बाद विवाहित बेटियों को भी संपत्ति में बेटों के बराबर का हकदार माना जाने लगा। बीते जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Sarkar) ने राजस्व संहिता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसके बाद अब अविवाहित पोतियों का भी दादा की संपत्ति पर अधिकार होगा।

राजस्व संहिता संशोधन विधेयक से पहले पिता से पहले विवाहित बेटे की मृत्य हो जाने की दशा में दादा की संपत्ति पर पोतों का अधिकार होता था, पोतियों का नहीं। इसी तरह अगर नि:संतान व्यक्ति की मौत भाई से पहले हो जाती थी तो संपत्ति में भाई के बेटे (भतीजे) को उत्तराधिकार मिलता था, लेकिन भतीजी को नहीं। योगी सरकार के राजस्व संहिता संशोधन विधेयक के बाद अब उत्तराधिकारियों की लिस्ट में पोतियों और भतीजियों का नाम भी जोड़ दिया गया है। जानें- संपत्ति के बंटवारे को लेकर क्या कहता है कानून।

यह भी पढ़ें : 13 नहीं यूपी की 24 सीटों पर होगा चुनाव, हर हाल में सभी सीटों पर अपने विधायक चाहती है भाजपा

पैतृक संपत्ति में बराबर का हिस्सा
हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में संपत्ति (Ancestral Property) को पैतृक और स्वअर्जित दो श्रेणियों में बांटा गया है। पैतृक संपत्ति वह संपत्ति है, जिनका चार पीढ़ियों से कोई बंटवारा नहीं हुआ है। ऐसी सभी प्रॉपर्टीज पर संतानों (बेटे और बेटियों) का जन्मसिद्ध अधिकार होता है।

पिता की स्वअर्जित संपत्ति पर दावा नहीं
पिता अपनी स्वअर्जित संपत्ति मर्जी से किसी को (बेटे-बेटी) भी दे सकता है। स्वअर्जित संपत्ति मतलब अगर पिता ने खुद की कमाई से मकान बनवाया है या फिर खरीदा है तो वह जिसे चाहे संपत्ति दे सकता है। पिता ने अगर अपनी स्वअर्जित संपत्ति बेटे को दे दी तो बेटी उस संपत्ति पर दावा नहीं कर सकती है।

यह भी पढ़ें : अगले साल फरवरी में इंटरनेशनल इन्वेस्टर समिति का आयोजन करेगी योगी सरकार

पिता की मौत होने की दशा में
वसीयत लिखने से पहले अगर पिता की मौत हो जाती है तो उसकी संपत्ति पर सभी उत्तराधिकारियों का समान अधिकार होता है। इसमें मृतक की विधवा पत्नी, बेटे और बेटियों का बराबर का हक होता है।

विवाहित बेटियों को भी संपत्ति में पूरा हिस्सा
वर्ष 2005 में हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में संशोधन के बाद अब विवाहित बेटियों का भी पिता की संपत्ति पर पूरा अधिकार है। पहले विवाहित बेटियों को पिता की संपत्ति में बराबर का हकदार नहीं माना जाता है। अब बेटियों का पिता की संपत्ति पर बेटों के बराबर बेटियों का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : योगी का आदेश और मौलानाओं के फतवे का दिखा असर, सड़कों पर नहीं दी गई बलि

..तो बेटियों का संपत्ति में नहीं होगा हिस्सा
9 सितंबर, 2005 को हिंदू उत्तराधिकार कानून में संशोधन से पहले अगर पिता की मृत्य हो गई है तो पैतृक संपत्ति में बेटियों का कोई अधिकार नहीं होगा। लेकिन अगर इसके बाद पिता की मृत्यु हो गई है तो बेटियों का पिता की संपत्ति पर बेटों के बराबर का अधिकार है।

पोती और भतीजी का भी हिस्सा
राजस्व संहिता संशोधन विधेयक के बाद अब अविवाहित पोतियों और भतीजियों का भी संपत्ति पर अधिकार है। संशोधन से पहले विवाहित बेटे की मृत्य हो जाने की दशा में दादा की संपत्ति पर पोतों का अधिकार होता था, पोतियों का नहीं। इसी तरह नि:संतान व्यक्ति की मौत भाई से पहले होने पर संपत्ति में भाई के बेटे (भतीजे) का अधिकार था, बेटी (भतीजी) को नहीं। अब उत्तराधिकारियों की लिस्ट में पोतियों और भतीजियों का नाम भी जोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 22 ठाकुरों को एक साथ गोली से उड़ाने वाली फूलन देवी की अनटोल्ड स्टोरी