scriptलुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ रहे हिंदुओं को कॉलर पकड़कर बाहर निकाला, करणी सेना की गिरफ्तारी | Hindus arrested due to Hanuman Chalisa in lulu mall Karni Sena | Patrika News

लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ रहे हिंदुओं को कॉलर पकड़कर बाहर निकाला, करणी सेना की गिरफ्तारी

locationलखनऊPublished: Jul 16, 2022 06:33:22 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने लुलु मॉल उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद विवादों से घिर गया है। मॉल में नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने सुंदरकांड पढ़ने की चेतावनी दी। जिसे प्रबंधन की माफी के बाद वापस ले लिया गया था। लेकिन शनिवार को एक बार फिर से हिन्दू संगठन करणी सेना के कार्यकर्ता वहाँ हनुमान चालीसा पढ़ने पहुँच गए। जिसके बाद पुलिस ने कॉलर पकड़कर बाहर निकाला, सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो लड़कों ने वहाँ पोस्टर के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ी जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद ही मौके पर पुलिस ने बल प्रयोग किया।
 

Police Arrested Karni Sena and Hindu's they were trying to hanuman chalisa at lulu mall

Police Arrested Karni Sena and Hindu’s they were trying to hanuman chalisa at lulu mall

राजधानी के लुलु मॉल में नमाज के बाद शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को हिन्दू संगठन करणी सेना से जुड़े कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ने पहुँच गए। जिसके बाद वहाँ मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं कुछ कार्यकर्तों को पुलिस ने मॉल में घुसने से भी रोकते हुए कॉलर पकड़ कर बाहर कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया गया है।
लूलू में सुंदरकाण्ड को लेकर फैसला वापस

वहीं शुक्रवार को लुलु मॉल में सुंदरकाण्ड पढ़ने को लेकर ऐलान करने वाले हिंदुवादी विचार संगठन ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पाठ का ऐलान किया था। इतना ही नहीं बल्कि सुंदरकांड के जरिये पूरे मॉल की शुद्धता की भी बात कही गई थी। शुक्रवार शाम 6 बजे हिंदू महासभा की ओर से सुंदरकांड का पाठ किए जाने का ऐलान किया गया था।
सुंदरकाण्ड का ऐलान वापस

हालांकि, मॉल के मैनेजर समीर वर्मा हिन्दू नेता शिशिर के घर पहुंचे। हिंदू महासभा ने सुंदरकांड-पाठ टाल दिया। लेकिन अब हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने पर अड़ी हैं। सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।
Biggest Mall in UP

सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लुलु मॉल का लखनऊ में 10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया था। उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद यहां नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल होने लगा। मामले ने काफी तूल पकड़ लिया।
Mall Management Take Action

हिंदू महासाभा ने मॉल में ही सुंदरकांड का पाठ पढ़ने का ऐलान किया। इसके बाद मॉल प्रबंधन ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली। वहीं, नमाज पढ़ने वाले लोगों के खिलाफ मॉल प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज कराई है। सुशांत गोल्फ सिटी में इन लोगों के खिलाफ धारा 153ए, 295ए, 341 सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो