रूमी दरवाजा लखनऊ का हस्ताक्षर भवन माना जाता है, जो अपनी खूबसूरत बनावट के लिए हिंदुस्तान भर में ही नहीं, सारी दुनिया में मशहूर है। इसमें संदेह नहीं कि लखनऊ की नाजुक मिट्टी से बना यह भवन विश्व पटल पर अपनी एक अलग मौजूदगी रखता है। नवाब आसफुद्दौला ने सन् 1775 में लखनऊ को अपनी सल्तनत का मरकजे मसनद बना लिया था।