अयोध्या से काशी तक होली का जश्न, रामलला ने खेली फूलों की होली, विदेशी भी बोले- ऐसी होली कहीं और नहीं
Holi 2025: उत्तर प्रदेश में होली का उल्लास चरम पर है। अयोध्या में इस बार रामलला की होली खास रही।धनुष की जगह उनके हाथों में सोने की पिचकारी थमाई गई और फूलों से रंगों की वर्षा हुई।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में होली मनाई। उन्होंने गौशाला में गायों को गुलाल लगाया और पक्षियों को दाना खिलाया। वहीं, सांसद रवि किशन ने पारंपरिक फगुआ गीत गाकर माहौल को और रंगीन बना दिया।
काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों ने गुलाल चढ़ाया। यहां विदेशी पर्यटक भी रंगों में सराबोर दिखे। खासकर यूक्रेन से आए बच्चों ने पूरी मस्ती के साथ होली का आनंद उठाया। सड़कों और गलियों में लोग डीजे की धुनों पर थिरक रहे हैं। दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब एक युवक ने ‘पुष्पा’ के अवतार में रंगों की बरसात कर दी।
Varanasi, Uttar Pradesh: Kashi's ghats come alive with Holi celebrations as tourists and foreigners play with colors alongside Naga Sadhus, creating a vibrant and festive atmosphere pic.twitter.com/ysvX6lM6Hv
इस बार खास बात यह भी है कि 64 साल बाद होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ी है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और सात जिलों में मस्जिदों, मदरसों व मजारों को तिरपाल व पन्नी से ढका गया है।
18 जिलों में जुमे की नमाज का समय बदला
बरेली, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, अयोध्या और मुरादाबाद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बरेली में सबसे अधिक 109 मस्जिदों को ढका गया है। वहीं, 18 जिलों में जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर 2:30 बजे कर दिया गया है।
Hindi News / Lucknow / अयोध्या से काशी तक होली का जश्न, रामलला ने खेली फूलों की होली, विदेशी भी बोले- ऐसी होली कहीं और नहीं