13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holiday Notice:कल से स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, परसों सार्वजनिक अवकाश

Holiday Notice:कल हल्द्वानी के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा परसों राज्य में निकाय क्षेत्र के समस्त स्कूल और सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ है। स्कूलों में अवकाश की घोषणा से बच्चों की बल्ले-बल्ले हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 21, 2025

Holidays have been declared in schools of Uttarakhand due to municipal elections

हल्द्वानी में कल भी स्कूल बंद रहेंगे

Holiday Notice:कल से स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित हुई है। दरअसल, उत्तराखंड में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है। चुनाव को देखते हुए 23 जनवरी को राज्य भर में नगर निकाय क्षेत्रों के स्कूल सहित समस्त दफ्तरों की पहले ही छुट्टी घोषित हो गई थी। इधर, आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी के स्कूलों के लिए भी एक नया आदेश जारी हुआ है। दरअसल, निकाय चुनाव के चलते बसें और टैक्सियां प्रशासन ने अधिग्रहित कर ली हैं। कल यानी बुधवार को हल्द्वानी शहर में वाहनों की भारी किल्लत रहेगी। इसी को देखते हुए कुछ दिन पूर्व ही अधिकारियों ने इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा था। आज मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर कल हल्द्वानी के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। हल्द्वानी में कल और परसों दो दिन स्कूल बंद रहेंगे। अन्य जिलों में फिलहाल 23 जनवरी को ही अवकाश घोषित हुआ है। 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ है।

थम गया चुनाव प्रचार

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया है। साथ ही पिथौरागढ़ जिले में भारत-नेपाल सीमा भी सील हो गई है। आज पूरे राज्य में चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है। आज और कल दो रात प्रत्याशियों की ओर से गुपचुप प्रचार कर माहौल अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जाएगा। इधर, सभी पोलिंग बूथों पर प्रशासन ने व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं।

ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code:60 दिन के भीतर कराना होगा शादी का पंजीकरण, लिव इन के लिए भी शर्तें होंगी लागू