25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृह मंत्री अमित शाह बोले, भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी को तैयार

Closing Ceremony Of National Games:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी को तैयार है। भारत ने ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावा पेश कर दिया है। उन्होंने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल समापन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी की सराहना भी की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 15, 2025

Home Minister Amit Shah presented the trophy to the champions at Haldwani Stadium during the closing ceremony of the 38th National Games

Closing Ceremony Of National Games:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी को तैयार है। गृह मंत्री ने शुक्रवार शाम उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का मुख्य अतिथि के तौर पर समापन किया। गृह मंत्री ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी को तैयार है। भारत ओलंपिक की मेजबानी का दावा पेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से पूरे देश में देवभूमि उत्तराखंड का गुणगान हो रहा है। उन्होंने इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी की सराहना की। कहा, मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ राष्ट्रीय खेल कराकर देशभर में देवभूमि की शाख बढ़ाई है। कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के जरिए धामी सरकार ने यहां के खिलाड़ियों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच भी प्रदान किया।

पीएम ने खिलाड़ियों में जगाई मेडल की भूख

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान से देशभर के खिलाड़ियों में मेडल के प्रति भूख बढ़ी है। उनके प्रयासों से देश ने ओलंपिक, पैराओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2036 के ओलंपिक खेलों में भी उत्तराखंड के राष्ट्रीय खेलों की तरह देशभर के खिलाड़ी पदकों का शतक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सफलता सिर्फ शारीरिक क्षमता से नहीं बल्कि दृढ़ निश्चय और मजबूत मन से प्राप्त होती है। अथक परिश्रम और निरंतर प्रयास खिलाड़ियों को आगे ले जाएंगे।

ये भी पढ़ें-Weather Report:फिर लौटेगी ठंड, कल से चार दिन बारिश की चेतावनी, मजबूत विक्षोभ सक्रिय

ईको फ्रेंडली रहे गेम्स

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में 38वें राष्ट्रीय खेलों में इको-फ्रेंडली प्रैक्टिसेज व इको फ्रेंडली गेम को धरातल पर उतारा गया। आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों ने तमाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं, इससे अंतराष्ट्रीय खेलों में पदक की उम्मीद जगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2036 के ओलंपिक खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी भी मेडल लाकर देश का मान बढ़ाएंगे।