
File Photo
Lucknow Crime News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक युवक से उसके ही सोशल मीडिया साथी ने हनी ट्रैप करके युवक से 3 लाख 38 हजार रुपए हड़प लिए जिसके बाद पीड़ित युवक की ओर से अनुज सिंह नामक युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
यह है पूरा मामला
लिखित शिकायत में नीलमथा निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अनुज सिंह नामक युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी।
इस दौरान अनुज ने युवक का मोबाइल नंबर भी ले लिया। आरोप है कि वाट्सएप कॉल करके अनुज ने एक अश्लील वीडियो प्ले करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और तुरंत फोन काट दिया।
रूपए देने के बाद भी नहीं पूरी हुई डिमांड
पीड़ित का आरोप है कि जिसके बाद अनजान नंबर से कॉल करके खुद को दरोगा बताते हुए अश्लील रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग करने लगा। रुपये नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी देने लगा।
जिसके बाद पारिवारिक और सामामजिक डर के कारण युवक ने बताए गए खाते में 3 लाख 38 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर भी इसके बाद भी रूपए की डिमांड लगातार जारी रही। आखिरकार तंग आकर युवक ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
क्या कहना है पुलिस का
इस पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि सीडीआर निकाल कर मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
16 Jun 2023 06:41 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
