
File Photo of Railway Booking Counter
रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 'उत्तर प्रदेश के लखनऊ और अयोध्या जिले में टिकट बुकिंग काउंटर 15 जून को एक निश्चित समय केलिए बंद रहेंगे।" ये दोनों ही बुकिंग काउंटर उत्तर रेलवे के कार्यक्षेत्र मे आते हैं। हालांकि इसके बंद होने का क्या कारण है ये स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन रेलवे के इस बयान केबाद लोग काफी परेशान हैं। लेकिन इसमें अच्छी बात ये है कि ये काउंटर सुबह लगभग 8 बजे बंद होंगे जिसे लगभग 2 घंटे बाद 10 बजे तक फिर से खोल दिया जाएगा।
किन गाड़ियों में सीट खाली हैं?
मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों की बात करें तो अगले एक हफ्ते तक कोई भी सीट खाली नहीं है।
Pushpak Superfast Express 12533 (लखनऊ से मुंबई)
प्रथम एसी में 15 , अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक लगातार कम से कम 1 वेटिंग या ज्यादा से ज्यादा 3 वेटिंग हैं।
सेकंड एसी में भी लगभग प्रथम एसी के बराबर ही वेटिंग हैं।
थर्ड एसी में 15, 16, अप्रैल को 4, 5 वेटिंग है। जबकि उसके बाद किसी भी तारीख को आरएसी टिकट मिल सकता है।
स्लीपर क्लास में 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लगातार कम से कम 40 वेटिंग से लेकर 120 वेटिंग तक हैं।
Gorakhur LTT Superfast 20104 ( गोरखपुर से मुंबई )
स्लीपर में 15 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक 40 वेटिंग से 150 वेटिंग तक हैं।
थर्ड एसी में 15 , 16 , 17 अप्रैल को 4, 6, 10 वेटिंग है। जबकि 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक आरएसी टिकट मिल सकता है।
Lucknow To Delhi Train
वहीं लखनऊ से दिल्ली जानें वाली ट्रेनों में प्र्मिख लखनऊ मेल, शताब्दी, एसी एक्सप्रेस हैं।
गरीब रथ 22407 Anand Vihar में थर्ड एसी कोच 15 अप्रैल से लेकर 5 मई तक लगातार 50 से 90 वेटिंग है। इसमें कनफर्म टिकट 5 मई को उपलब्ध है।
Shatabdi Superfast में 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लगातार वेटिंग है। जबकि 19 अप्रैल से टिकट मिल सकता है।
Lucknow Mail के थर्ड एसी में कोई भी सीट खाली नहीं है। 20 अप्रैल तक वेटिंग है।
स्लीपर में भी वेटिंग ही है। लेकिन 19 अप्रैल के बाद आरएसी मिल सकता है।
Published on:
14 Apr 2022 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
